Oppenheimer BO Day 1: पहले ही दिन ‘ओपेनहाइमर’ ने किया बॉक्स ऑफिस पर ऐसा ‘धमाका’, फीकी पड़ गई ‘बार्बी’ की रंगत – oppenheimer big opening on box office smash fast x mission impossible 7 record vs barbie day 1 collection

दुनियाभर में क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म ‘ओपेनहाइमर’ की दबाकर चर्चा हो रही है। हर कोई इस फिल्म को देखने के लिए बेकरार हो रखा है। हाल ये कि 21 जुलाई 2023 को रिलीज हुई ‘ओपेनहाइमर’ के शोज भी हाउसफुल चल रहे हैं। इसी के साथ बॉक्स ऑफिस पर ग्रेटा गर्विग की ‘बार्बी’ भी रिलीज हुई। ओपनिंग डे पर ही ‘ओपेनहाइमर’ ने ‘बार्बी’ को मात दे दी है। अमेरिकी भौतिक वैज्ञानिक जूलियस रॉबर्ट ओपेनहाइमर पर बनी फिल्म के आगे ‘बार्बी’ को नुकसान होना तो लाजिमी था। तो चलिए बिना देरी के आपको बताते हैं आखिर इंडिया में इन दोनों फिल्मों ने पहले दिन कितने करोड़ का कलेक्शन किया।सबसे पहले बात करते हैं Christopher Nolan की ‘ओपेनहाइमर’ की, जिसने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे पर 13.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। जी हां, पहले दिन इसने उम्मीद से कहीं ज्यादा कारोबार किया है। बिजनेस एनालिस्ट ने फिल्म को लेकर अनुमान लगाया था कि ये 10 करोड़ के करीब भारत बाजार में कमा सकती है।Oppenheimer Box Office Collection Indiaइंडिया में ‘ओपेनहाइमर’ को लेकर तगड़ा क्रेज रहा है। यही वजह है कि एडवांस बुकिंग में भी दर्शकों ने खूब इंट्रस्ट दिखाया था। बात करें ऑक्यूपेंसी रिपोर्ट की तो ओवरऑल 48.76% इंग्लिश भाषा के शोज में ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई। इसमें मॉर्निंग शोज में 39.91% तो शाम में 52% और रात के शोज में करीब 59% की ऑक्यूपेंसी देखने को मिली है।इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग हॉलीवुड फिल्म बनी ओपेनहाइमर’ओपेनहाइमर’ ने भारत में सबसे बड़ी हॉलीवुड फिल्म बनकर उभरी है, जिसने ओपनिंग डे पर ‘फास्ट एक्स’ और ‘मिशन: इम्पॉसिबल 7′ के पहले दिन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। देश में Fast X ने 12.5 करोड़ रुपये के साथ खाता खोला था तो Mission Impossible – Dead Reckoning Part One ने ओपनिंग डे पर 12.3 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था।क्रिस्टोफर नोलन के नाम से चलती हैं फिल्मेंकिलियन मर्फी,एमिली ब्‍लंट,मैट डेमन,रॉबर्ट डाउनी जूनियर,फ्लोरेंस पुघ जैसे स्टार्स से सजी Oppenheimer को क्रिस्टोफर नोलन ने डायरेक्ट किया है। जो कि दुनियाभर में इतने मशहूर हैं कि उनसे उम्मीदें दोगुनी हो जाती है। उनकी फिल्मों की खायिसत होती है कि वह अपनी फिल्मों की कहानी को सीधे रास्ते से नहीं बल्कि घुमावदार तरीके से बयां करते हैं।’बार्बी’ फिल्म कलेक्शन भारत मेंअब आते हैं मार्गो रॉबी, रायन गोसलिंग, विल फेरेल, एम्मा मैकी की फिल्म ‘बार्बी’ पर। बच्चों की पसंदीदा बार्बी और केन डॉल पर 43 से भी ज्यादा फिल्में और सीरीज आ चुकी हैं लेकिन ग्रेटा गरविग की Barbie की खासा चर्चा है। ये फिल्म सिनेमाघरों में 21 जुलाई को इंग्लिश भाषा में रिलीज हुई है। इसका बिजनेस ‘ओपेनहाइमर’ की तुलना में गिरने का एक कारण ये भी है। अगर हिंदी में भी ये फिल्म होती तो इसे भारत से ज्यादा दर्शक मिलते।IMAX का मतलब क्‍या है, क्‍या हुआ अगर Oppenheimer आईमैक्‍स कैमरा से हुई है शूट? समझ‍िए रेगुलर सिनेमा से अंतर कौन हैं Christopher Nolan, ‘ओपेनहाइमर’ के लिए क्‍यों मचा है इतना हल्ला! आपके सवालों के जवाब यहां हैंOppenheimer: हॉलीवुड फिल्म ‘ओपेनहाइमर’ के लिए एक्टर सिलियन मर्फी ने पढ़ी भगवत गीता, जानिए कौन हैं ये एक्टर’बार्बी’ का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शनBarbie Day 1 Box Office Collection की बात करें तो इसने देश में पहले दिन 5 करोड़ की ओपनिंग हासिल की। जो कि पिछली कई फिल्मों की तुलना में ठीक-ठाक है। मॉर्निंग शोज में 35 फीसदी तो शाम में 50 और रात तक 52 परसेंट तक ऑक्यूपेंसी नोट की गई।