Pathaan: शाहरुख खान ने ‘पठान’ को क्यों नहीं किया प्रमोट? यूजर के सवाल पर किंग खान ने दिया जबरदस्त जवाब – shah rukh khan epic reply to a user who asked why he did not promote his film pathaan

शाहरुख खान स्टारर यशराज फिल्म की ‘पठान’ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। यह फिल्म देशभर ही नहीं बल्कि विदेशो में भी छप्परफाड़ कमाई कर रही है। ‘पठान’ ने वह कर दिखाया है, जो अब तक कोई हिंदी या साउथ की फिल्म नहीं कर पाई। ‘पठान’ ने सिर्फ 4 दिन में ही 429 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। लोगों को यह बात हैरान कर रही है कि शाहरुख या फिल्म की टीम ने इस फिल्म का कहीं किसी भी प्लेटफॉर्म पर प्रमोशन नहीं किया। फिल्म पर खूब बवाल मचा और बायकॉट की मांग उठी। बावजूद इसके ‘पठान’ ने बॉक्स ऑफिस पर कहर ढा दिया है। इसी हैरानी में एक यूजर ने शाहरुख से पूछ ही लिया कि उन्होंने ‘पठान’ कहीं भी प्रमोट क्यों नहीं किया? शाहरुख ने क्या जवाब दिया, जानते हैं?Shah Rukh Khan पिछले कुछ समय से लगभग हर हफ्ते ही ट्विटर पर #Ask SRK सेशन रख रहे हैं। इसमें वह फैंस और यूजर्स द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते आ रहे हैं। शाहरुख ने हाल ही ‘पठान’ की रिलीज के बाद भी ट्विटर पर फैंस के साथ ऐसा ही एक सेशन रखा। इसमें एक यूजर ने शाहरुख से पूछ लिया कि देशभर में बिना किसी प्रमोशन और रिलीज से पहले कहीं किसी से बातचीत या इंटरव्यू के Pathaan बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ रही है। वहीं एक और यूजर ने पूछा कि शाहरुख ने ‘पठान’ क्यों प्रमोट नहीं की?Ask SRK: शाहरुख खान ने खुद को बताया ‘शेर’, सलमान खान संग मुकाबले पर कही दिल छू लेने वाली बात, ये 10 ट्वीट वायरलशेर इंटरव्यू नहीं करते…जवाब में शाहरुख ने लिखा, ‘मैंने सोचा शेर इंटरव्यू नहीं करते तो इस बार मैं भी नहीं करूंगा। बस जंगल में आकर देख लो। #Pathaan.’Pathaan 2: क्या शाहरुख खान की ‘पठान’ का सीक्वल आना भी तय है? मेकर्स ने इशारों ही इशारों में लगाया ठप्पा’पठान’ ने 4 दिन में कमाए 429 करोड़ रुपयेशाहरुख खान का यह जवाब ट्विटर पर छा गया और फैंस एक्टर के सेंस ऑफ ह्यूमर की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। बात करें ‘पठान’ की तो सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी ‘पठान’ को देशभर में 5500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया। 250 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 55 करोड़ की रिकॉर्ड कमाई की थी। ‘पठान’ ओपनिंग डे की कमाई के मामले में ‘बाहुबली 2’ और ‘केजीएफ 2’ को पछाड़ कर सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई। ‘पठान’ ने 4 दिनों में विदेश में 164 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया। जबकि देश में इसने 265 रुपये कमाए। इस तरह ‘पठान’ ने 4 दिनों में 429 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।