टीवी खोलो तो ‘पठान’, फेसबुक चलाओ तो ‘पठान’, ट्विटर खोलो तो ‘पठान’….चारों तरफ ‘पठान’ ही ‘पठान’। जी हां, शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘पठान’ ही हर ओर छाई हुई है। ‘पठान’ बहुत अच्छे से जानता है कि सुर्खियों में कैसे छाना है। ‘पठान’ और बेशरम रंग पर हुए तमाम विवादों के बीच शाहरुख खान की फिल्म ताबड़तोड़ रिकॉर्ड बना रही है। महज 3 दिन में 20 से ज्यादा रिकॉर्ड ‘पठान’ तोड़ चुकी है। लेकिन क्या आपने सोचा ‘पठान’ कैसे लोगों का जुनून बन गई। कैसे ये सबसे हॉट टॉपिक बन गई। इन सब सवालों का जवाब है- न हल्दी लगे, न फिटकरी, रंग चोखा ही चोखा। जी हां, यशराज फिल्म्स ने ‘पठान’ के लिए खूब पैसा बहाया तो सबकुछ बेस्ट हो इसका खास ख्याल रखा। उन्होंने कमाल की स्ट्रैटजी बनाई ताकि ‘पठान’ का कोई बाल भी बांका न कर सके। इस तरह शाहरुख खान का कमबैक भी सुपरहिट साबित हुआ। वहीं यशराज फिल्म्स भी अपनी साख बचाने में कामयाब हुआ। इससे पहले YRF की बैक टू बैक कई फिल्में फ्लॉप हुई हैं जिसमें जयेशभाई जोरदार, शमशेरा, पृथ्वीराज जैसी फिल्में शामिल हैं। तो आइए बताते हैं वो कौन सी स्ट्रैटजी रही होगी जिसकी बदौलत ‘पठान’ सुपरडुपर हिट हो गई है।राष्ट्रीय मुद्दा बनाया’पठान’ बढ़िया परफॉर्म कर रही है। सिनेमाघरों की रौनक लौटा दी है। साथ ही शाहरुख खान ने एक बार फिर बॉलीवुड की साख बचा ली है। मगर ‘पठान’ कैसे नेशनल टॉपिक बन गया, क्या आपने इसके बारे में सोचा? टीवी चैनलों के प्राइम डिबेट का ये फिल्म हिस्सा रही। इस नॉन सीरियस फिल्म को मेकर्स ने गंभीर फिल्म बना दिया। आज यही नतीजा है कि ‘पठान’ को देखने के लिए भारी भीड़ थिएटर्स में उमड़ रही है। दर्शक देखना चाहते हैं कि आखिर ‘पठान’ में ऐसा क्या खास है। वैसे ‘पठान’ में कुछ खामी लायक भी नहीं है। मगर मेकर्स की स्ट्रैटजी की तो दाद देनी पड़ेगी जिसने लोगों को इस फिल्म को देखने के लिए मजबूर कर दिया। बेशरम रंग पर जो विवाद हुआ वो भी ‘पठान’ की सफलता में रोड़ा नहीं बन पाया। बल्कि इस विवाद ने भी फिल्म को जबरदस्त फायदा ही पहुंचाया है।शाहरुख खान हुए सुपरएक्टिव’पठान’ के जरिए शाहरुख खान 4 साल, 1 महीने और 4 दिन बाद बॉक्स ऑफिस पर लौटे हैं। उनकी आखिरी फिल्म जीरो थी। जो कि खास कमाल दिखाने में नाकामयाब रही थी। ऐसे में शाहरुख खान को कोई सुपरहिट फिल्म चाहिए थी जो उनके करियर पर खड़े हो रहे सवालों की बोलती बंद कर दे। शाहरुख खान जैसा चाहते थे ठीक वैसा हुआ भी। उन्होंने ‘पठान’ जैसी फिल्म से सुपरडुपर हिट कमबैक किया। जिसने एक बार फिर साबित कर दिया है शाहरुख खान किंग थे और हमेशा रहेंगे।शाहरुख खान ने ‘पठान’ को हिट करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। वह फिल्म के लिए खूब सुपरएक्टिव नजर आए। जो काम लाल सिंह चड्ढा के लिए आमिर खान नहीं कर पाए थे वो शाहरुख खान कर गए। शाहरुख खान ने चंद महीनों में कई बार #AskSRK किया जहां तमाम फैंस के सवालों के जवाब देते दिखाई दिए। मन्नत के बाहर भी उन्होंने फैंस का दीदार किया। इतना ही नहीं, ‘पठान’ थिएटर्स में शांतिपूर्ण तरीके से रिलीज हो, इसके लिए उन्होंने नेताओं से बात की। जैसे असम के सीएम हेमंता ने बताया था कि शाहरुख खान ने उन्हें देर रात 2 बजे फोन किया और ‘पठान’ को लेकर मदद मांगी थी।शाहरुख-सलमान का सुपरहिट मिलनस्पाई यूनिवर्स के तहत बनने वाली सभी फिल्मों के लिए ‘पठान’ एक जरूरी फिल्म है। यशराज फिल्म्स ने ‘पठान’ में वॉर के कबीर तो टाइगर सीरीज के सलमान खान का कनेक्शन भी इस फिल्म में दिखाया। ‘पठान’ के निर्देशक ने शाहरुख खान की फिल्म में सलमान खान का कैमियो लिया। दर्शकों को इस शानदार कैमियो को देख करण अर्जुन की याद आ गई। बॉलीवुड के दो सुपरस्टार को एक साथ स्क्रीन पर देखना यकीनन दर्शकों के लिए भी खुशनुमा पल रहा है।