महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने बीते शनिवार को राज्य में सिनेमाघरों (Maharashtra Theaters Reopen) को फिर से खोलने की घोषणा की है। इसके बाद से दो दिनों में 18 फिल्मों की रिलीज डेट सामने आई हैं। बताते चलें कि फिल्ममेकर्स ने 2022 की अगस्त तक की डेट्स को लॉक कर लिया है। अभी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ‘पठान’ (Pathan) और सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) की रिलीज डेट सामने नहीं आई है। हालांकि, पूरी संभावना है कि दोनों फिल्में अगले साल 2022 के सेकेंड हाफ में रिलीज होंगी। ‘पठान’ अक्टूबर में गांधी जयंती के आस-पास रिलीज हो सकती है, जबकि ‘टाइगर 3’ दीवाली के मौके पर रिलीज हो सकती है। सलमान खान और कटरीना कैफ ‘टाइगर’ और ‘जोया’ के किरदार में ‘पठान’ में कैमियो करने वाले हैं। जबकि रिपोर्ट्स यहां तक बताते हैं कि फिल्म ‘पठान’ की कहानी जहां खत्म होगी, फिल्म ‘टाइगर 3’ की वहीं से शुरू होगी। समझा जा रहा है कि इसी कारण यशराज फिल्म्स पहले ‘पठान’ और उसके कुछ हफ्तों बाद ‘टाइगर 3’ को रिलीज करने की तैयारी में है। यदि इन सारे जोड़-घटाव का हिसाब रखा जाए, तब भी अगले साल 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के बाद 24 अक्टूबर को दीपावली है। यानी दोनों फिल्में फेस्टिव सीजन में ही रिलीज हो जाएंगी।आर्यन के बारे में शाहरुख ने कही थी शॉकिंग बात, ‘मैं चाहता हूं मेरा बेटा सेक्स करे और ड्रग्स लेसिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म ‘पठान’ में शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम और डिंपल कपाड़िया हैं। वहीं, मनीष शर्मा के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म ‘टाइगर 3’ में सलमान खान के अलावा कटरीना कैफ और इमरान हाशमी हैं। ये दोनों फिल्में यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही हैं। बताते चलें कि यशराज फिल्म्स ने रविवार को अपनी फिल्मों ‘बंटी और बबली 2’, ‘शमशेरा’, ‘पृथ्वीराज’ और ‘जयेशबाई जोरदार’ की रिलीज डेट्स की घोषणा की है।बताते चलें कि सलमान खान हाल ही में अपनी फिल्म ‘टाइगर 3′ के लिए विदेश में 45 दिनों के शेड्यूल के बाद मुंबई लौटे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में सलमान खान मुंबई एयरपोर्ट पर ब्लू डेनिम और ब्लैक टी-शर्ट के साथ ब्लू शर्ट पहने नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही सलमान खान ने ब्लैक कलर की कैप के साथ ब्लैक कलर का मास्क भी लगाया हुआ है।’बिग बॉस 15’ में सलमान की फीस सुन चक्कर खा जाएंगे!