सवाई माधोपुर इस वक्त कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की शादी को लेकर चर्चा में है। राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले स्थित होटल सिक्स सेंस फोर्ट चौथ का बरवाड़ा में कटरीना कैफ और विक्की कौशल की वेडिंग सेरिमनी का जश्न शुरू है। इस बीच फोर्ट में ऐक्टर के नाम की एक चिट्ठी लेकर एक डाकिया पहुंचा।आज बुधवार को हल्दी का कार्यक्रम है और कल शादी के बंधन में बंधेंगे। शादी समारोह से पहले फोर्ट में एक अजीब वाकया भी हुआ, जब डाक विभाग का डाकिया एक पत्र लेकर होटल सिक्स सेंस फोर्ट पहुंचा। डाकिया के हाथ में एक चिट्ठी थी, जिस पर कटरीना कैफ और विक्की कौशल का नाम लिखा हुआ था। ऐसे में यह डाक कटरीना कैफ और विक्की कौशल को देनी थी। जैसे ही डाकिया होटल के बाहर मुख्य सड़क पर पहुंचा तो सुरक्षाकर्मियों ने रोक लिया। उसने कटरीना और विक्की कौशल का पत्र देने की बात बताई तब भी सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें अंदर प्रवेश नहीं दिया और बाहर से ही सिक्यॉरिटी इन्चार्ज ने डाक को रिसीव किया। Letter for vicky kaushal and Katrina kaifकटरीना तक पत्र पहुंचाने की बात कहते हुए डाकिया को वापस भेज दिया गया। दरअसल यह डाक श्री राधा गोविंद पशु चिकित्सालय के कोषाध्यक्ष विष्णु प्रसाद सिंघल ने भेजी थी। डाक में कटरीना कैफ और विक्की कौशल के लिए कहा गया था कि सात फेरे लेने के बाद पर सवाई माधोपुर की गौशाला में आए और संभाग स्तर के पशु चिकित्सालय निर्माण में सहयोग करें। साथ ही बैलों से बिजली उत्पन्न करने के लिए संयंत्र लगाने का भी आग्रह किया गया।इस पत्र में बताया गया कि गौशाला के पास 28 बीघा जमीन है। ऐसे में सात फेरे लेने के बाद कटरीना कैफ और विक्की कौशल से गौशाला में आने का आग्रह किया गया है और गायों की पूजा करने की भी बात कही गई है। इस पत्र में अस्पताल व बिजली संयंत्र लगाने के लिए सहयोग करने की भी बात कही गई है।