बॉलिवुड ऐक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) क्रूज पर ड्रग्स पार्टी करने के आरोप में इस समय एनसीबी की हिरासत में हैं। कोर्ट में गुरुवार को उनकी जमानत पर सुनवाई हो रही है। इसी बीच ऐक्ट्रेस प्रीति जिंटा (Preity Zinta) का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह आर्यन खान को चिढ़ाती हुई नजर आ रही हैं। दरअसल, ये वीडियो इस साल फरवरी का है, जब आईपीएल के लिए खिलाड़ियों की ऑक्शन हो रहा था। इस साल फरवरी में हुए आईपीएल ऑक्शन में शाहरुख खान नहीं पहुंचे थे लेकिन उनका बेटा आर्यन खान पहुंचा था। तभी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ऑक्शन के दौरान सभी टीम की नजरें तमिल नाडु के बैट्समैन शाहरुख खान पर थीं और प्रीति जिंटा ने उन्हें 5.25 करोड़ रुपये अपनी टीम पंजाब किंग्स में शामिल कर लिया। इसके बाद प्रीति जिंटा ने अपनी खुशी जाहिर की और आर्यन को चिढ़ाते हुए कहने लगीं, ‘हमें शाहरुख मिल गया।’गौरतलब है कि मुंबई में बीते रविवार को एक क्रूज पर हो रही ड्रग्स पार्टी के दौरान आर्यन खान सहित आठ लोगों को एनसीबी के छापेमारी में हिरासत में लिया गया था। इसके बाद आर्यन खान को 7 अक्टूबर तक के लिए एनसीबी की हिरासत में भेज दिया गया था। अब उनकी जमानत पर सुनवाई हो रही है और जाने-माने वकील सतीश मानशिंदे उनका केस लड़ रहे हैं। वहीं, बेटे के मुसीबत में फंसने के बाद बॉलिवुड इंडस्ट्री के तमाम सिलेब्स शाहरुख खान के समर्थन में उतर आए हैं।