टोक्यो ओलिंपिक्स में मीराबाई चानू के सिल्वर जीतने के बाद रविवार को देशवासियों के लिए एक और अच्छी खबर आई। हंगरी में हो रही वर्ल्ड कैडेट रेसलिंग चैंपियनशिप में प्रिया मलिक (Priya Malik) ने गोल्ड हासिल किया। अब आम लोगों के साथ-साथ सिलेब्रिटीज भी उन्हें बधाई दे रहे हैं। करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan), अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan), अनिल कपूर (Anil Kapoor), सारा अली खान (Sara Ali Khan), मिलिंद सोमन (Milind Soman) और दूसरे कई सिलेब्स ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर प्रिया के लिए बधाई वाला मेसेज लिखा। आप भी देखें, किसने क्या कहा…Sara Ali Khan Instagram StoryKareena Kapoor Khan Instagram Storyपहले भी कई बार गोल्ड जीत चुकी हैं प्रियायह पहली बार नहीं है जब प्रिया मलिक ने गोल्ड जीता हो। इससे पहले उन्होंने 2019 में पुणे में खेलो इंडिया के एडिशन में गोल्ड मेडल जीता था। इसके बाद उसी साल दिल्ली में हुए 17वें स्कूल गेम्स में भी सोना हासिल किया। 2020 में उन्होंने दो और गोल्ड मेडल्स जीते थे। एक और भारतीय रेसलर का कमालप्रिया के अलावा एक और भारतीय रेसलर वर्षा ने गुरुवार को ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था। रेसलर ने 65 किलो की कैटिगरी में तुर्की की Duygu Gen को पीछे छोड़ा था।