प्रियंका चोपड़ा जोनस (Priyanka Chopra Jonas) हाल ही ब्रिटेन में अपने नए शो ‘सिटाडेल’ (Citadel) की शूटिंग खत्‍म कर वापस अमेरिका लौटी हैं। वह इंस्‍टाग्राम पर नैशनल सेल्‍फी डे से लेकर अपने नए हेयर केयर प्रोडक्‍ट्स की भी जानकारी दी हैं। लेकिन इसी बीच प्रियंका ने अपने न्‍यूयॉर्क वाले रेस्‍त्रां ‘सोना’ (Priyanka Chopra’s Restaurant Sona) से एक तस्‍वीर और एक वीडियो क्‍ल‍िप इंस्‍टा स्‍टोरी पर शेयर किया है, जिसने हमारा ध्‍यान खींचा है। प्रियंका ने इंस्‍टा स्‍टोरी पर अपने रेस्‍त्रां में सर्व किए जाने वाले खाने की फोटो शेयर की है। दिलचस्‍प है कि इसमें डोसा (Dosa) और ब्रेड पकौड़ा (Bread Pakoda) भी नजर आ रहा है। सफेदा, लाल और हरी चटनी अलग से। इसे देखकर तो आप भी यही कहेंगे कि प्रियंका भले ही अमेरिका में रह रही हैं, लेकिन वह दिल से देसी हैं।मार्च में न्‍यूयॉर्क में शुरू किया SONA रेस्‍त्रांप्रियंका चोपड़ा ने इसी साल मार्च महीने अपना यह रेस्‍त्रां खोला है। उन्‍होंने न्‍यूयॉर्क में अपने इस रेस्‍त्रां को ‘SONA’ नाम दिया है। प्रियंका ने 26 मार्च को इंस्‍टाग्राम पर अपने रेस्‍त्रां और वहां परोसे जाने वाले खाने की भी झलक दिखलाई थी। प्रियंका का कहना है कि न्‍यूयॉर्क में भी यदि किसी को चटपटे भारतीय खाने की तलब लगती है तो वह उनके इस रेस्‍त्रां में आकर उसका स्‍वाद ले सकते हैं। प्रियंका के रेस्‍त्रां के मेनू में मीठे में मिलता है ‘घेवर’ वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रियंका चोपड़ा के इस रेस्‍त्रां के मेनू में चटपटी आलू चाट (Chatpata Aaloo Chat), ब्रेड पकौड़ा (Bread Pakoda), उपमा (Upma), डोसा (Dosa), चिकन पकौड़ा (Chicken Pakoda) और यहां तक कि घेवर (Ghewar) भी शामिल है। ‘बॉलिवुड में थी 4-5 लोगों की मोनापॉली’ प्रियंका चोपड़ा ने बीते दिनों बॉलिवुड और ओटीटी प्‍लेटफॉर्म को लेकर भी बात की थी। इसमें उन्‍होंने कहा कि ओटीटी प्‍लेटफॉर्म के आने से अब टैलेंटेड लोगों को बहुत काम मिल रहा है। प्रियंका ने अपने इस इंटरव्‍यू में यह भी माना कि बॉलिवुड में इससे पहले 4-5 लोगों की मोनोपॉली चलती थी। लेकिन अब ऐसा नहीं है। ओटीटी प्‍लेटफॉर्म्‍स ने हालात बदल दिए हैं। अब किसी को अपना टैलेंट दिखाने के लिए किसी बड़ी फिल्‍म का हिस्‍सा बनने के लिए स्‍ट्रगल नहीं करना पड़ रहा है।