आर माधवन (R. Madhavan) और सुरवीन चावला (Surveen Chawla) की नई वेब सीरीज ‘डीकपल्ड’ (Decoupled) इस समय चर्चा में है। हाल ही में नेटफ्लिक्स पर आई इस वेब सीरीज का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो क्लिप में आर माधवन दिल्ली एयरपोर्ट पर एक्सरसाइज करते हैं तो वहां पहले से नमाज पढ़ रहा व्यक्ति उन्हें रोकता है। इस पर आर माधवन ने जो किया उसने सभी का ध्यान खींचा है।वीडियो क्लिप में दिखाया गया है कि आर माधवन दिल्ली एयरपोर्ट के एक प्रार्थना भवन में जाते हैं और एक्सरसाइज करने लगते हैं। जहां पहले से ही एक व्यक्ति नमाज कर रहा होता है। नमाज करने वाला व्यक्ति आर माधवन को एक्सरसाइज करने के लिए मना करता है। आर माधवन कहते हैं कि उनके गर्दन में दर्द है। इस पर नमाज कर रहे व्यक्ति कहता है कि वह प्रार्थना कक्ष के अंदर एक्सरसाइज नहीं कर सकते।वीडियो क्लिप में आगे दिखाया गया है कि नमाज कर रहा व्यक्ति एयरपोर्ट के कर्मचारी से इसकी शिकायत करता है। इस पर कर्मचारी आर माधवन से कहता है कि उन्हें यहां व्यायाम करने की अनुमति नहीं है क्योंकि ये कमरा प्रार्थना के लिए है। इसके बाद आर माधवन गायंत्री मंत्र का जाप करते हुए एक्सरसाइज करने लगते हैं। फिर नमाज कर रहा व्यक्ति उनको देखकर चकित हो जाता है। 17 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई वेब सीरीज ‘डीकपल्ड’ की कहानी गुड़गांव के एक ऐसे दंपति की है, जो इस फैसले पर पहुंचने के लिए काफी जद्दोजहद कर रहे हैं कि उन्हें एक साथ रहना चाहिए या रिश्ता तोड़ देना चाहिए। वेब सीरीज का निर्माण ‘बॉम्बे फेबल्स’ और ‘आंदोलन फिल्म्स’ के बैनर तले किया गया है। हार्दिक मेहता के डायरेक्शन में बनी इस वेब सीरीज में आर माधवन एक उपन्यास लेखक आर्य अय्यर और सुरवीन चावला उनकी पत्नी एवं सीईओ श्रुति अय्यर के किरदार में हैं।