तापसी पन्‍नू (Taapsee Pannu) की फिल्‍म ‘शबाश मिठू’ (Shabaash Mithu) मंगलवार को अचानक उस वक्‍त चर्चा में आ गई, जब खबर आई कि डायरेक्‍टर राहुल ढोलकिया (Rahul Dholakia) ने खुद को फिल्‍म से अलग कर लिया है। उनकी जगह श्रीजीत मुखर्जी (Srijit Mukherji) फिल्‍म के नए डायरेक्‍टर बने हैं। भारतीय महिला क्र‍िकेट टीम की कैप्‍टन मिताली राज की इस बायोपिक (Mithali Raj Biopic) की शूटिंग भी जल्‍द ही शुरू होने वाली है। लेकिन सवाल यही उठता है कि आख‍िर ऐन मौके पर राहुल ढोलकिया ने यह फिल्‍म क्‍यों छोड़ दी? फिल्‍ममेकर ने अब खुद इस पूरे मामले पर चुप्‍पी तोड़ी है। हालांकि, उन्‍होंने कोई पुख्‍ता कारण तो नहीं बताया, लेकिन उनके बयान से ऐसा लगता है कि कोविड-19 की वजह से फिल्‍म का शेड्यूल बिगड़ा और इसी कारण उन्‍होंने फिल्‍म छोड़ दी है। बयान जारी करते हुए इमोशनल हुए राहुलफिल्‍म से श्रीजीत मुखर्जी के जुड़ने के कुछ ही घंटों बाद राहुल ढोलकिया ने ट्विटर पर एक बयान जारी किया। ‘परजानिया’ फेम राहुल ढोलकिया अपने बयान में कहते हैं, ‘कुछ फिल्‍में ऐसी होती हैं, जिसके बार में आपको पता होता है कि ये आपको करनी ही है। शाबाश मिठू वैसे ही फिल्‍म थी। जब मैंने स्‍क्र‍िप्‍ट पढ़ी तो मैं निश्चित था कि यह फिल्म मुझे करनी ही है। यह लगभग डेढ़ साल पहले की बात है। दुर्भाग्‍य से मुझे नवंबर 2019 में शुरू हुई इस फिल्‍म की यात्रा को यही खत्‍म करना पड़ा है। मैं प्रिया एवेन और अजीत अंधारे की इस शानदार स्‍क्र‍िप्‍ट का डायरेक्‍शन नहीं करूंगा।’ राहुल ने बताया कि वह यह सब लिखते हुए बहुत इमोशनल हो गए हैं।राहुल बोले- यह फिल्‍म नहीं जुनून है वह आगे कहते हैं, ‘इस फिल्म के साथ मेरी बहुत सी यादें जुड़ी हुई हैं। जब मैं यह नोट लिख रहा हूं तो मैं खुद को इमोशनल होने से नहीं रोक पा रहा। यह फिल्म हमेशा जुनून के बारे में थी – अब तक की सबसे महान भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज का जुनून और उनकी कहानी जो हम बताने की कोशिश कर रहे थे। अजीत अंधारे जैसे स्टूडियो हेड का जुनून जो सभी चर्चाओं में हमारे साथ बैठे- कोविड में, लॉकडाउन में, हर समय। प्रिया जैसी लेखिका का जुनून जिसने भावना और क्रिकेट के बीच संतुलन बनाने में बहुत मेहनत की। तापसी का जुनून, जिसने इतनी अच्छी तरह से क्रिकेट खेलना सीखा कि उसके साथ शूटिंग करना एक खुशी की बात थी। टीम के हर सदस्य, ऐक्‍टर्स, प्‍लेयर्स का जुनून, जो इस सपने को हासिल करने में हमारी मदद करने की कोशिश कर रहे थे।’ ‘कोविड-19 ने बिगाड़ा सारा शेड्यूल’अपने बयान के आख‍िर में राहुल ढोलकिया लिखते हैं, ‘दुर्भाग्य से मैं अब इस सपने का हिस्सा नहीं बनूंगा, लेकिन मैं हूं और हमेशा उनके सपने को साकार करने के लिए रहूंगा। कोविड-19 ने सभी के शेड्यूल को गड़बड़ कर दिया, मैं भी इससे अलग नहीं था। अजीत के पास एक विजन है और फिल्म की रिलीज के लिए एक योजना है। मैं उन्हें और उनकी टीम को इसके लिए शुभकामनाएं देता हूं। धन्यवाद। शुभकामनाएं।’ श्रीजीत बोले- मैं बहुत एक्‍साइटेड हूंदूसरी ओर, श्रीजीत मुखर्जी ने ‘शाबाश मिठू’ की टीम को जॉइन करने के बाद एक बयान जारी किया। इसमें उन्‍होंने कहा, ‘एक क्रिकेट फैन और रिसर्चर होने के नाते, मिताली की कहानी हमेशा से मेरे लिए प्रेरणा रही है। जब से मैंने इस फिल्म के बनने के बारे में सुना था, तब से ही मैं उत्साहित था और अब जब मैं इसका एक हिस्सा हूं तो मैं इस रोमांचक कहानी को जल्द ही बड़े पर्दे पर लाने के लिए एक्‍साइटेड हूं।’ श्रीजीत मुखर्जी नैशनल अवॉर्ड जीत चुके हैं। बंगाली सिनेमा में उन्‍होंने बहुत काम किया है। श्रीजीत ने साल 2017 में फिल्म ‘बेगम जान’ के डायरेक्शन के साथ बॉलिवुड में एंट्री की थी।तापसी पन्नू की ‘शाबाश मिठू’ के डायरेक्टर बदले, राहुल ढोलकिया की जगह इन्हें मिली जिम्मेदारी!