शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) ड्रग्स मामले में जहां अब तक कई फिल्मी सितारे और हस्तियां सोशल मीडिया पर अपनी बात रख चुके हैं वहीं इस लिस्ट में नया नाम राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma ) का है। राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma ) ने ट्विटर पर आर्यन को लेकर चल रहे ड्रग्स केस को लेकर अपनी राय रखी है।राम गोपाल ने आर्यन केस को लेकर कई ट्वीट किए और अपने इस पोस्ट में राम गोपाल वर्मा ने कहा है कि फैन्स, मीडिया और यहां तक कि एनसीबी ने भी आर्यन खान को शाहरुख खान से भी बड़ा स्टार बना दिया है। राम गोपाल ने अपने ट्वीट में यह भी कहा है कि इससे पहले कि इस स्टार किड को उनके पापा लॉन्च करते एनसीबी ने ये काम कर दिया है। राम गोपाल वर्मा ने लिखा है, ‘शाहरुख खान के सभी असली और इंटेलिजेंट फैन्स को एनसीबी को धन्यवाद देना चाहिए जिन्होंने उनके सुपरस्टार बेटे को सुपर डुपर स्टार बना दिया है। शाहरुख के फैन्स के मुंह से सुनना चाहता हूं- जय एनसीबी।’ राम गोपाल वर्मा ने आर्यन खान के लिए उनकी डेब्यू फिल्म का टाइटल भी प्लान कर लिया है। इस फिल्म का टाइटल उन्होंने ‘रॉकेट’ ऱखा है।राम गोपाल वर्मा ने अगले ट्वीट में लिखा है, ‘मैं शर्त लगा सकता हूं कि आनेवाले समय में आर्यन खान कहने वाले हैं कि मैंने जेल और एनसीबी से जिंदगी के बारे में इतना सीखा है जितना अपने पिता से नहीं।’उन्होंने अपने ट्वीट में यह भी लिखा है, ‘बॉटम लाइन यह है कि एजेंसी के साथ-साथ ये बात सभी जानते हैं कि आर्यन पर इन आरोपों में कुछ भी हासिल होनेवाला नहीं और वह सुनियोजित डीले प्रॉसेस के बाद यकीनन बाहर आ जाएंगे।’बता दें कि आज 14 अकटूबर को कई घंटे की सुनवाई के बाद भी आर्यन खान को जमानत नहीं मिल पाई है। अब इस मामले में कोर्ट की तरफ से 20 अक्टूबर को फैसला सुनाया जाएगा। यानी आर्यन खान को तब तक जेल में ही रहना होगा। बता दें कि 5 दिनों का क्वॉरंटीन खत्म होने के बाद अब आर्यन खान समेत सभी 6 आरोपी कॉमन बैरक में रहेंगे। सभी की कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है, जिसके बाद उन्‍हें अब सामान्‍य बैरक में भेज दिया गया है।