भारत में कोरोना महामारी ने काफी हाहाकार मचाया है। हालांकि, वैक्सीनेशन भी तेजी से किया जा रहा ताकि लोगों को सुरक्षित किया जा सके। इसी बीच ऐसी भी खबरें सामने आई हैं कि वैक्सीनेशन में फ्रॉड हो रहा है और लोग फेक वैक्सीन (Fake Corona Caccination) लगाई जा रही हैं। अब ताजा मामला फिल्म प्रड्यूसर रमेश तौरानी (Ramesh Taurani) का है, जिन्होंने अपने कर्मचारियों को फेक वैक्सीन लगाने की आशंका जताई है। उन्होंने फेक वैक्सीन के खिलाफ मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। टिप्स कंपनी के मालिक और फिल्म प्रड्यूसर रमेश तौरानी का कहना है कि उन्होंने 30 मई से लेकर 3 जून तक अपने 365 कर्मचारियों के वैक्सीन लगवाई थी लेकिन अभी तक उन्हें सर्टिफिकेट नहीं मिले हैं। बताते चलें कि रमेश तौरानी की कंपनी ने एसपी इवेंट मैनेजमेंट कंपनी से अपने कर्मचारियों का वैक्सीनेशन करवाया था।’कोरोना पॉजिटिव हुए फिल्म प्रड्यूसर रमेश तौरानी, कुछ दिन पहले ही लगवाई थी वैक्सीनरमेश तौरानी ने वैक्सीनेशन को लेकर बात करते हुए कहा, ‘हम वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट का इंतजार कर रहे हैं। मेरे ऑफिस के लोगों ने एसपी इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के संजय गुप्ता से संपर्क किया था तो उन्होंने कहा कि सर्टिफिकेट 12 जून तक आ जाएंगे। हमने 365 कर्मचारियों को वैक्सीन लगवाई और प्रति डोज 1200 रुपये और जीएसटी का भुगतान किया।’रमेश तौरानी ने आगे कहा, ‘हमें पैसे की चिंता नहीं है, हमें इस बात की चिंता है कि क्या यह वास्तविक कोविडशील्ड थी या कोई खारा पानी? हमें बताया गया था हमें मुंबई के कोकिलाबेन धीरूबाई अंबानी अस्पताल से वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट मिलेगा। लेकिन अभी तक नहीं मिला है।’