बॉलिवुड ऐक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) फिल्मों में बेहतरीन ऐक्टिंग के अलावा अपने अतरंगी फैशन और एयरपोर्ट लुक्स के लिए जाने जाते हैं। अब एक बार फिर वह अपने विचित्र फैशन सेंस की वजह से लाइमलाइट में आ गए हैं। ये तस्वीरें देखकर आंखें चौंधिया सकती हैं, इसलिए संभालकर देखें…रणवीर ने की दो चोटीलेटेस्ट फोटोज में रणवीर ने पोनीटेल कर रखा है। खास बात यह है कि उन्होंने एक नहीं, दो-दो चोटी कर रखी है।लोगों का खींचा ध्यानहमेशा की तरह इस बार भी अपने लुक से रणवीर ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। लोग कर रहे मजेदार कॉमेंट्सलोग ट्विटर पर तस्वीरें शेयर कर मजेदार कॉमेंट्स कर रहे हैं और ऐक्टर की चोटी की तुलना नारियल के पेड़ से कर रहे हैं।फिल्म के ग्रैंड लॉन्च पर पहुंचेबता दें, रणवीर हैदराबाद में राम चरण और कियारा आडवाणी की अपकमिंग फिल्म के ग्रैंड लॉन्च के मौके पर पहुंचे थे। ’83’ में नजर आएंगे रणवीरवर्क फ्रंट की बात करें तो रणवीर अब ’83’ में नजर आएंगे। फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण भी दिखेंगी।