बॉलिवुड इंडस्ट्री के पॉप्युलर कपल में से एक रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अगले साल शादी करने वाले हैं। इससे पहले रणबीर कपूर और आलिया भट्ट शादी से पहले मुंबई में अपना नया घर बनवा रहे हैं और जहां वे शादी के बाद साथ में रहेंगे। इस घर में ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के नाम से एक स्पेशल रूम तैयार किया गया है। एक न्यूज पोर्टल की रिपोर्ट के अनुसार, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की इस मल्टीस्टोरी बिल्डिंग में एक स्पेशल रूम होगा, जो दिवंगत ऋषि कपूर को डेडिकेटेड होगा। इस रूम में उनकी सभी यादों को संजोए रखेगा। इसमें ऋषि कपूर की पसंदीदा कुर्सी से लेकर उनकी बुकसेल्फ तक होगी।रणबीर संग इसी आश‍ियाने में रहेंगी आलिया, कृष्‍णाराज बंगले का हाल देखने पहुंची ऐक्‍ट्रेसरिपोर्ट में आगे कहा गया है कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने अपने घर को डिजाइन करने में काफी मेहनत की है। यहां तक कि नीतू कपूर भी रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को सुझाव देती रही हैं कि कैसे परिवार के रीति-रिवाजों के लिए स्पेस बनाया जाए जैसे कि ये उनके पुराने कृष्णा राज निवास में था।ऋषि कपूर का साल 2020 में 30 अप्रैल को कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद निधन हो गया था। वहीं, पहले खबरें थीं कि आलिया भट्ट् और रणबीर कपूर दिसंबर में शादी के बंधन में बंध जाएंगे। एक अन्य रिपोर्ट में बताया गया कि आलिया भट्ट् और रणबीर कपूर की शादी को दिसंबर, 2021 से जनवरी 2022 तक आगे बढ़ा दिया है। हालांकि, इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट डायरेक्टर अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में रणबीर कपूर के साथ पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आएंगी। इसके अलावा आलिया भट्ट ‘तख्त’, ‘आरआरआर’, ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’, ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ और ‘जी ले जरा’ फिल्मों में काम करती दिखाई देंगी। वहीं, रणबीर कपूर फिल्म ‘शमशेरा’ और फिल्म ‘एनिमल’ में भी काम करते दिखाई देंगे। इसके अलावा रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर डायरेक्टर लव रंजन की फिल्म में नजर आएंगे।रणबीर कपूर-आलिया भट्ट और ऋषि कपूर