जब भी हम बॉलिवुड स्टार्स के बॉडीगार्ड्स की बात करते हैं तो दिमाग में सबसे पहले सलमान खान (Salman Khan) के बॉडीगार्ड शेरा (Salman Khan bodyguard Shera) का नाम दिमाग में आता है। सिर्फ शेरा ही नहीं, अब तो कटरीना कैफ (Katrina Kaif) से लेकर अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) तक के बॉडीगार्ड लाइमलाइट में हैं। ये बॉडीगार्ड अपने स्टार के साथ हर पल साये की तरह रहते हैं और उनकी सुरक्षा का पूरा ख्याल रखते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन बॉडीगार्ड्स के अलावा फिल्म स्टार्स की सुरक्षा का ख्याल रोनित रॉय भी रखते हैं?सिक्यॉरिटी एजेंसी के मालिक रोनित रॉयरोनित रॉय सिर्फ बॉलिवुड स्टार्स ही नहीं बल्कि कई हॉलिवुड सिलेब्रिटीज तक को सिक्यॉरिटी दे चुके हैं। इतना ही नहीं उनके गार्ड्स कई फिल्मों के सेट पर भी पूरी कास्ट और क्रू की सुरक्षा करते नजर आए हैं। दरअसल रोनित रॉय एक सिक्यॉरिटी एजेंसी के मालिक हैं, जो उन्होंने करीब 2 दशक पहले खोली थी। अपनी इस एजेंसी के जरिए वह हॉलिवुड तक के बड़े स्टार्स को सुरक्षा कवच देते हैं। कह सकते हैं इन बड़े स्टार्स की सुरक्षा का जिम्मा रोनित रॉय पर होता है। लेकिन इस बारे में बताने से पहले यह जानना जरूरी है कि एक होटेल में बर्तन धोने वाले रोनित रॉय कैसे बॉडीगार्ड बने और तमाम मुश्किलों का सामना करते हुए कैसे एक स्टार और सिक्यॉरिटी एजेंसी के मालिक बने।कभी होटेल में धोए बर्तन, परोसा खानाएक वक्त था जब रोनित रॉय को बॉलिवुड में ब्लॉकबस्टर डेब्यू फिल्म देने के बाद भी सालों तक स्ट्रगल करना पड़ा था। खाने के लिए पैसे तक नहीं थे। रोनित रॉय ने भी अन्य ऐक्टरों की तरह एक हीरो बनने का सपना देखा। इसी सपने के साथ वह मुंबई आ गए। लेकिन फिल्मों में मौका नहीं मिला तो रोनित रॉय ने एक होटेल में मैनेजमेंट ट्रेनी के तौर पर काम करना शुरू कर दिया। यहां उन्होंने बर्तन धोने से लेकर बार टेंडिंग और टेबल पर खाना सर्व करने तक का काम किया। रोनित रॉय भले ही ये काम कर रहे थे पर मन में ऐक्टर बनने का सपना अभी भी जिंदा था।सिल्वर जुबली डेब्यू, फिर भी माने गए फ्लॉपरोनित रॉय का ऐक्टर बनने का सपना 1999 में पूरा हुआ जब उन्हें फिल्म ‘जाने तेरे नाम’ मिली। यह फिल्म ब्लॉकबस्टर रही। रोनित रॉय ने बताया था कि यह फिल्म सिल्वर जुबली फिल्म रही थी यानी आज के हिसाब से 100 करोड़ के क्लब वाली फिल्म। इसके बाद रोनित रॉय ने कुछ और हिट फिल्में दीं, लेकिन उन्हें वह हीरो वाला स्टारडम और काम ऑफर नहीं हुआ। रोनित रॉय को फ्लॉप मान लिया गया और इस कारण 5-6 सालों तक उनके पास कोई काम नहीं रहा।टीवी पर काम तो मिला, पैसे नहींरोनित रॉय जैसे-तैसे सभी मुश्किलों का सामना करते हुए 2000 तक फिल्मों में टिक रहे। लेकिन जब लगा कि अब गुजारा भी मुश्किल है तो उन्होंने टीवी इंडस्ट्री का रुख किया। यहां रोनित रॉय को काम और स्टारडम तो मिला, पर उतने पैसे नहीं, जिसके वह हकदार थे। एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में रोनित रॉय ने बताया था कि जब उन्होंने टीवी पर डेब्यू किया था तो हर रोज सिर्फ 2 हजार रुपये ही मिलते थे।किया फिल्म स्टार्स को सुरक्षा देने का फैसलाउसी दौरान रोनित रॉय ने अपना एक बिजनेस शुरू करने का फैसला किया। फिल्में मिल नहीं रही थीं और जो टीवी शोज मिल रहे थे, उनके लिए उन्हें ढंग के पैसे नहीं दिए जा रहे थे। तब रोनित रॉय ने सोचा कि क्यों न फिल्म स्टार्स को सुरक्षा देने के लिए कुछ शुरू किया जाए? तब रोनित रॉय ने एक सिक्यॉरिटी एजेंसी की शुरुआत की, जिसका नाम Ace Security And Protection Agency है।सलमान-ऐश से लेकर आमिर तक को गार्डयह एजेंसी सलमान खान से लेकर ऐश्वर्या राय, अमिताभ बच्चन, आमिर खान, शाहरुख खान और मिथुन चक्रवर्ती जैसे फिल्म स्टार्स को सुरक्षा कवच देती है। इन सेलेब्स को जहां भी जाना होता है, वहां के लिए रोनित रॉय ने इनके साथ अपने बॉडीगार्ड भेज देते हैं और वो साये की तरह इन सेलेब्स के साथ रहते हैं।हॉलिवुड सेलेब्स को भी देते सिक्यॉरिटीसिर्फ बॉलिवुड ही नहीं, रोनित रॉय की सिक्यॉरिटी एजेंसी कई हॉलिवुड स्टार्स को भी फुल सिक्यॉरिटी देती है। जब भी कोई हॉलिवुड स्टार इंडिया आता है तो उनकी सिक्यॉरिटी की जिम्मेदारी रोनित रॉय को मिलती है। हॉलिवुड स्टार्स की सिक्यॉरिटी को सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा की सिक्यॉरिटी फर्म भी देखती है, जोकि इंडिया की टॉप सिक्यॉरिटी एजेंसी में शामिल है।बिग बी और आमिर के रहे बॉडीगार्डखुद की सिक्यॉरिटी एजेंसी शुरू करने से पहले रोनित रॉय ने आमिर खान और अमिताभ बच्चन के लिए एक बॉडीगार्ड के तौर पर भी काम किया था। वह 2 साल तक आमिर के बॉडीगार्ड रहे थे।