एस. एस. राजामौली (SS Rajamouli) की अपकमिंग शानदार फिल्म RRR का का डांस नंबर ‘नाचो नाचो’ (Nacho Nacho Song) रिलीज़ होते ही धमाका कर गया है। इस गाने में राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (Jr NTR) काफी एनर्जेटिक और मैचिंग मूव्स दिखाते नजर आ रहे हैं।’नाचो नाचो’ गाना रिलीज़ होने के बाद अब तक इसे 6 मिलियन व्यूज़ मिल चुके हैं। फैन्स राम चरण और जूनियर एनटीआर के डांस मूव्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं। कुछ ने तो उनकी तारीफ में यहां तक कहा है कि दोनों के मूव्स बुलेट्स से भी ज्यादा तेज हैं। लोगों ने बैकग्राउंड में मौजूद विदेशी कलाकारों के लिए कहा है कि वे साउथ इंडिया के इस बेस्ट डांस कर देखकर हैरान रह गए होंगे। एस.एस. राजामौली ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया और राम चरण और जूनियर एनटीआर के लिए डांसिंग डाइनामाइट्स कहा है।इस वीडियो को सामंथा रुथ प्रभु ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया और कॉमेंट में ‘मेंटल…’ लिखा है। बता दें कि इस फिल्म में इन दोनों सितारों के अलावा आलिया भट्ट और अजय देवगन भी हैं। बताया गया है कि यह फिल्म एक भव्य फिल्म है जो दो स्वतंत्रता सेनानियों अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम के जीवन पर आधारित है।फिल्म रिलीज़ होने से पहले ही इसकी तुलना ‘बाहुबली’ सीरीज़ से की जा रही है। लोगो को उम्मीद है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर और भी ज्यादा तहलका मचाने वाली है।SS Rajamouli RRR song Nacho Nacho Released