पिछले काफी समय से तेलुगू सुपरस्टार जूनियर एनटीआर, राम चरण और आलिया भट्ट की मुख्य भूमिकाओं वाली फिल्म ‘RRR’ काफी चर्चा में है। अब इस ऐक्शन फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इस ट्रेलर में जूनियर एनटीआर और राम चरण के जबरदस्त ऐक्शन सीन देखने को मिलने वाले हैं। फिल्म भारत में ब्रिटिश शासन के दौर की दिखाई गई है। इसमें आलिया भट्ट और अजय देवगन भी नजर आने वाले हैं। फिल्म के ट्रेलर से पता चलता है कि जूनियर एनटीआर एक क्रांतिकारी की भूमिका में नजर आ रहे हैं। इस क्रांतिकारी को पकड़ने के लिए एक ब्रिटिश पुलिस के भारतीय अधिकारी को लगाया जाता है जिसका किरदार राम चरण ने निभाया है। हालांकि बाद में दोनों मिलकर अंग्रेजों के खिलाफ बगावत कर देते हैं और फिर शुरू होता है ऐक्शन से भरपूर एक महायुद्ध। देखें, फिल्म का ट्रेलर: ट्रेलर देखकर पता चलता है कि फिल्म में आलिया और अजय देवगन की भूमिकाएं काफी छोटी लेकिन प्रभावशाली होने वाली हैं। एसएस राजामौली के डायरेक्शन में बनी RRR की कहानी ‘बाहुबली’ के राइटर वी. विजयेंद प्रसाद ने लिखी है और इसमें तमिल म्यूजिक डायरेक्टर एमएम करीम ने संगीत दिया है। यह फिल्म आने वाली 7 जनवरी 2022 को हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज की जाएगी।