सबा आजाद (Who is Saba Azad/ Saba Singh Grewal) हाल ही में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के साथ नजर आई थीं। दोनों के हाथ थामे हुए वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए थे। इसके बाद लोगों के मन में काफी कुलबुलाहट हो रही थी कि आखिर इनके बीच आखिर चल क्या रहा है। कुछ ने तो दावा तक कर दिया था कि ये एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि इस बात की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है। खैर, शुरू से शुरू करते हैं और जानते हैं कि इनकी मुलाकात कैसे हुई। इंडिया टुडे की रिपोर्ट की मानें तो ऋतिक और सबा अपने किसी एक कॉमन फ्रेंड के जरिए मिले थे। इस मीटिंग के बाद दोनों एक-दूसरे के टच में रहने लगे। और बात तब सामने आई, जब इन्हें डिनर डेट के बाद स्पॉट किया गया, जहां ये अपने किसी काम के सिलसिले में मिले थे।मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक, ये दोनों अपनी छुट्टियां मनाने के लिए साथ में गोवा भी गए थे। और वहां कुछ दिन साथ रहकर आए थे। एक न्यूजपेपर को दिए इंटरव्यू के दौरान जब सबा से पूछा गया कि क्या वह ऐक्टर को डेट कर रही हैं, तो उन्होंने इसका जवाब नहीं दिया। लेकिन बॉलिवुड हंगामा का दावा है कि ये दोनों डेट कर रहे हैं लेकिन इस बात को पब्लिक नहीं करना चाहते, इसलिए चुप हैं। उनके सोर्सेज की मानें तो ऋतिक अपनी पर्सनल लाइफ को सीक्रेट ही रखना चाहते हैं। शायद वह इन तमाम खबरों पर चुप्पी साधे हुए हैं।बता दें कि ऋतिक ने 2014 में सुजैन खान से तलाक ले लिया था। इसके बाद उनका नाम कई ऐक्ट्रेसेस के साथ जुड़ चुका है। सबा के पहले वह मॉडल सामंथा लॉकवुड के साथ भी नजर आए थे, जिससे चारों तरफ उनके डेटिंग को लेकर खबरें फैल गई थीं। बात करें सबा आजाद की तो इन्होंने साल 2008 में फिल्म ‘दिल कबड्डी’ से डेब्यू किया। इसमें इन्होंने राहुल बोस के साथ काम किया। लेकिन पहचान इन्हें 2011 में आई फिल्म ‘मुझसे फ्रैंडशिप करोगे’ से मिली। इनके फेलो ऐक्टर और नसुरुद्दीन शाह के बेटे ईमाद शाह ने 2013 में खुलासा किया था कि वह और सबा दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैंं। हालांकि इस बात को बीते 9 साल हो गए हैं लेकिन सोशल मीडिया पर दोनों साथ में फोटो शेयर करते रहते हैं। 26 मार्च, 2017 में इन्होंने अपना नाम भी बदल लिया था। सबा सुल्तान आजाद से सबा सिंह ग्रेवाल बदलने का फैसला किया था। वर्क फ्रंट की बात करें तो वह सोनी लिव पर आने वाली वेब सीरीज ‘रॉकेट बॉयज’ में दिखाई देंगी, जो 4 फरवरी को रिलीज होगी। इसमें उनके साथ जिम सर्ब और इश्वाक सिंह लीड रोल में होंगे।Hrithik Roshan संग वो Mystery Girl निकली Saba Azad, जानिए कौन है ये हसीन मोहतरमाVideo: रितिक रोशन हुए स्पॉट, लेकिन लड़की का हाथ थामे देख फैंस के मन में खटका सवाल, पूछा- गर्लफ्रेंड है?शाहरुख, सलमान और रितिक के साथ ‘अवेंजर्स एंडगेम’ जैसी फिल्म बनाने का प्लान, ‘WAR 2’ के बाद शुरू होगा काम