Salim Khan की शादी में आ गई थी ‘धर्म’ की दीवार, ससुरजी ने कहा था- आप मुसलमान हैं! राइटर ने नाम बदलकर जीता था दिल

सलमान खान के प‍िता सलीम खान ने अपनी पत्‍नी सलमा उर्फ सुशीला चरक से शादी को लेकर दिलचस्‍प खुलासा किया है। उन्‍होंने बताया कि सुशीला के पिता ने धर्म के कारण इस शादी पर आपत्त‍ि जताई थी। अरबाज खान के टॉक शो में खुलासा हुआ है कि सलीम खान ने भी अपना नाम बदल लिया था।