कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के दौरान सलमान खान (Salman Khan) ने इंडस्ट्री के उन लोगों की मदद की जो लोग लॉकडाउन में बेरोजगार हो गए। सलमान खान ने एक बार फिर सिने वर्कर्स (Cine Workers) की मदद की है और अपने वादे के अनुसार विभिन्न विभागों में काम करने वाले वर्कर्स के खाते में 1500 रुपये ट्रांसफर किए हैं।फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने कहा, ‘सलमान खान बॉलिवुड के बड़े दिल वाले ऐक्टर्स में से एक हैं, जिन्होंने जब भी हमें किसी भी सपॉर्ट की जरूरत होती है, हमारी मदद करते हैं। उन्होंने पहले लॉकडाउन में भी हमारे सदस्यों की मदद की थी। हम उनके आभारी हैं। उन्होंने हमसे कहा है कि वह भविष्य में भी हमारे वर्कर्स की मदद करना जारी रखेंगे।’Arshi Khan Exclusive: ‘जुड़वा’ देख, सलमान से मिलने की रात-दिन दुआ करती थीसलमान खान ने हाल ही में फ्रंटलाइन वर्कर्स को भोजन के पैकेट बांटे थे। पिछले साल भी सलमान खान ने डेली वेज वर्कर्स के खातों में पैसा ट्रांसफर किया था। उन्होंने हर डेली वेज वर्कर्स को 3000 रुपये का भुगतान किया था।वर्कर्स को प्रड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया और अन्य प्रॉडक्शन हाउस से भी मदद मिली है, जिन्होंने वर्कर्स के खातों में पैसे ट्रांसफर किए हैं। बीएन तिवारी ने कहा, ‘हम फिल्म इंडस्ट्री के हमेशा आभारी हैं, जो अपनी बिरादरी के समर्थन में आ रहा है।’