नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) ने मुंबई में क्रूज पर चल रही ड्रग्स पार्टी में छापेमारी की थी और इसके बाद वह लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। इसी बीच समीर वानखेड़े पर तमाम आरोप लगे हैं। पहले उन पर रिश्वत लेने का आरोप लगा है और अब खुलासा हुआ है कि उनके पिता का नाम दाउद है। इसके बाद समीर वानखेड़े के पिता ने भी जवाब दिया है। ‘आजतक’ की रिपोर्ट के मुताबिक, समीर वानखेड़े के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप में जांच हो रही है। इस दौरान वाशिम जिले से समीर वानखेड़े का कनेक्शन सामने आया है। यहां रहने वाले समीर वानखेड़े के एक रिश्तेदार ने बताया कि उनके पिता को लोखंडवाला के लोग दाउद कहते थे। महाराष्ट्र के वाशिम जिले में समीर वानखेड़े का पैतृक गांव है और यहां से उनके पिता ने अपने पढ़ाई की थी। यहां पर समीर वानखेड़े के पिता की कुछ जमीन है। समीर वानखेड़े के इस गांव में 2 या 3 बार आने की जानकारी भी मिली है।समीर वानखेड़े के ताऊजी ने कहा कि ज्ञानबा वानखेड़े मुंबई के लोखंडवाला में रहते थे और ये मुस्लिम बहुल इलाका है। वहां के लोग उन्हें दाउद कहते थे। इसके बाद महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मालिक ने समीर वानखेड़े के पिता का नाम दाऊद बताया। जिसके बाद समीर वानखेड़े के पिता ज्ञानदेव वानखेड़े ने अधिकारिक रूप से अपना बयान मीडिया को दिया है। समीर वानखेड़े के पिता ने कहा है उनका नाम ज्ञानदेव कचरूजी वानखेड़े है और उनका दाउद नाम से कोई लेना देना नहीं है। ये सब फर्जी कहां से लाए हैं और झूठ फैला रहे हैं। गौरतलब है कि समीर वानखेडे ने मीडिया को जारी किए अपने पत्र में लिखा, ‘मेरे पिता ज्ञानदेव कचरूजी वानखेड़े साल 2007 में पुणे में एक्साइज विभाग से बतौर सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर के पद से रिटायर हुए थे। मेरे पिता एक हिंदू हैं और मेरी स्वर्गीय मां जहीदा एक मुसलमान थीं। मैं एक कम्पोजिट, द्विधर्मीय और सेक्यूलर परिवार पला-बढ़ा हूं। मुझे इस बात का गर्व है। मैंने साल 2006 में डॉक्टर शबाना कुरैशी से शादी की थी और साल 2016 में आपसी रजामंदी से हमने तलाक लिया था। इसके बाद साल 2017 में मैंने क्रांति दीनानाथ रेडेकर से शादी की थी।’समीर वानखेड़े-समीर वानखेड़े के पिता