बॉलिवुड के दिग्गज ऐक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) मुंबई में एक से दो सप्ताह रुककर वापस दुबई चले गए हैं। जहां वह कैंसर के इलाज और भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद से रह रहे थे। हमारे सहयोगी ईटाइम्स के मुताबिक, अब वह मुंबई में नहीं हैं और उनकी मुंबई ट्रिप के बारे में कोई जानकारी नहीं है। इस ट्रिप के दौरान संजय दत्त नागपुर में केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी से मिलने गए थे। बताते चलें कि संजय दत्त के पास अभी के लिए कोई शूट नहीं था जिसके लिए वे यहां आए थे क्योंकि उनकी अधिकांश फिल्मों की शूटिंग पूरी नहीं हुई थी और अभी शूटिंग शुरू नहीं हुई है। वहीं, उनकी पत्नी मान्यता दत्त और बच्चे शाहरान और इकरा भी मुंबई नहीं आए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी फैमिली पिछले 4-5 महीने से दुबई में आराम कर रही है।बता दें कि संजय दत्त ने हाल ही में बताया था कि उन्हें गोल्डन वीजा मिल गया है। उन्होंने इस बात की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर दी थी। इससे साफ लग रहा है कि वह और उनकी फैमिली जल्द भारत आने के मूड में नही है। अब संजय दत्त तभी भारत आएंगे जब उनकी किसी फिल्म की शूटिंग होगी। संजय दत्त के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह फिल्म ‘केजीएफः चैप्टर 2’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके अलावा साउथ के सुपरस्टार यश और रवीना टंडन भी हैं। प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनने वाली इस फिल्म में वह विलन अधीरा का किरदार निभा रहे हैं। संजय दत्त फिल्म ‘पृथ्वीराज’, फिल्म ‘भुजः द प्राइड इंडिया’ और फिल्म ‘शमशेरा’ में काम करते दिखाई देंगे।