भारत की पहली महिला कोरियॉग्रफर सरोज खान (Saroj Khan) के ऊपर बायोपिक बनने जा रही हैं। 3 जुलाई, 2021 सरोज खान की पहली डेथ एनिवर्सरी पर टी- सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने घोषणा की है कि वह जल्द ही कोरियॉग्रफर की बायोपिक पर काम शुरू करेंगे। सरोज खान के वारिसों (राजू खान, सुकैना खान और हिना खान) ने उनकी बायोपिक के कानूनी अधिकार फिल्म व म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज को दे दिए हैं। निर्मला किशनचंद साधु सिंह नागपाल उर्फ सरोज खान, जिन्होंने अपनी डांस स्टाइल से बॉलीवुड में एक खास जगह बनाई थी। 80 और 90 के दशक में सरोज खान ने एक से एक बढ़कर एक बॉलिवुड सुपरस्टार्स को अपनी डांस स्टाइल से नचाया है। सरोज खान हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में तीन साल की उम्र में आई थीं और 10 साल की उम्र में डांसर बन गई थीं। 12 साल की उम्र में तो वह असिस्टेंट कोरियॉग्रफर बन गईं थीं।सरोज खान ने 3500 से ज्यादा गानों की कोरियॉग्रफी की थी। सरोज खान ने ‘एक दो तीन’, ‘चोली के पीछे क्या है’, ‘हवा हवाई’, ‘धक धक करने लगा’ जैसे कई हिट गानों पर बॉलिवुड के दिग्गज स्टार्स को नचाया है। इनको अलावा ‘देवदास’, ‘लम्हे’, ‘नगीना’, ‘कलंक’, ‘चांदनी’, ‘सांवरिया’, ‘ताल’, ‘बेटा’, ‘हम दिल दे चुके सनम’, और कई दूसरे सुपरहिट फिल्मों में कोरियॉग्रफ किए। समय के साथ- साथ बॉलिवुड में स्टार्स की लिस्ट लंबी होती चली गई और उसी के साथ सरोज खान की फैन्स लिस्ट भी लंबी होती गई। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में सरोज खान को सब प्यार से ‘मास्टर जी’ कहते थे। भले ही सरोज खान हमारे बीच नहीं रहीं लेकिन उन्हें आज भी स्टार्स या उनके फैन्स उन्हें प्यार से ‘मास्टर जी’ ही कहते हैं।