Satish Kaushik Daughter Vanshika Deleted Instagram Account After His Death

सतीश कौशिक के असामयिक निधन से उनके परिवार, दोस्तों और फैंस को गहरा सदमा लगा है। घातक दिल का दौरा पड़ने के बाद अनुभवी एक्टर का 9 मार्च को निधन हो गया। पिता की याद में सतीश और शशि कौशिक की 11 साल की बेटी वंशिका ने इंस्टाग्राम पर उनके साथ एक तस्वीर शेयर की थीं।हालांकि, दिग्गज एक्टर के निधन के एक हफ्ते से भी कम समय में वंशिका ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिया था। स्वर्गीय सतीश कौशिक ने अपने कई सोशल मीडिया पोस्ट पर वंशिका को टैग किया था और उनका हैंडल @vanshika_kaesthetic के नाम से चलता था। हालांकि, पेज अब Instagram पर मौजूद नहीं है।मिस्टर इंडिया जैसी फिल्मों में नजर आ चुके सतीश कौशिक (Satish Kaushik) को नई दिल्ली के अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दिल का दौरा पड़ा। दिवंगत एक्टर-निर्देशक ने 7 मार्च को जुहू के जानकी कुटीर में एक होली पार्टी में भी शिरकत की थी, जहां चौंकाने वाले आरोप लगाए जाने के बाद उनकी मौत को लेकर भौंहें उठी की उठी रह गई थीं, वहीं सतीश के भतीजे निशांत ने ईटाइम्स को बताया कि परिवार कौशिक की मौत की शर्तों पर कायम है।वंशिका की आखिरी पोस्टवंशिका (Vanshika Kaushik) का अकाउंट डिलीट करने से पहले अपने आखिरी पोस्ट में वंशिका ने अपने पिता सतीश कौशिक के साथ एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की थी। तस्वीर में वंशिका को अपने पिता सतीश कौशिक को अपने पास पकड़े हुए देखा गया, क्योंकि वे दोनों कैमरे के लिए कान से कान मिलाकर मुस्कुरा रहे थे। उसने अपने कैप्शन के रूप में एक दिल का इमोजी डाला था, जिसके बाद ये फैंस की संवेदना का कारण बन गया था।सतीश कौशिक के मौत की जांचसतीश कौशिक के निधन के तुरंत बाद सान्वी मालू ने दावा किया था कि अनुभवी एक्टर को उनके पति ने 15 करोड़ रुपये के विवाद में कथित तौर पर मार डाला था। हालांकि शशि कौशिक ने साफ किया था कि सतीश कौशिक और सान्वी के पति विकास मालू के बीच इस तरह का कोई आर्थिक झगड़ा नहीं था। फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है। इससे पहले, दिल्ली पुलिस ने प्रारंभिक रिपोर्ट का हवाला देते हुए एक्टर की मौत में साजिश से इनकार किया था, उन्होंने कहा कि एक्टर का निधन ‘कोरोनरी धमनी रोग से जुड़े कार्डियक अरेस्ट के कारण हुआ। ईटाइम्स ने सतीश कौशिक के भतीजे निशांत से बात की थी, जिन्होंने दिवंगत एक्टर की चिता को मुखाग्नि दी थी। उन्होंने एक्टर के साथ मिलकर काम किया और सतीश कौशिक एंटरटेनमेंट में निर्माता भी थे।