बॉलीवुड एक्टर सतीश कौशिक की अचानक मौत से हर कोई शॉक्ड है। उन्होंने 66 की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। अपने पीछे वह अपनी पत्नी शशि और बेटी वंशिका को रोता-बिलखता छोड़ गए। जबकि वह इतनी जल्दी जाना नहीं चाहते थे। वह जीना चाहते थे। बेटी को सेटल होते देखना चाहते थे लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था। बताया ये भी जाता है कि वह फैन्स के लिए भी काफी कुछ प्लान कर रहे थे। उनके भतीजे ने खुलासा किया है कि एक्टर की आखिरी ख्वाहिश क्या थी। सतीश कौशिक ने फिल्मों और वेब सीरीज में अभिनय के साथ-साथ कई प्रोजेक्ट्स डायरेक्ट किए हैं। उन्होंने कई बड़े सेलेब्स को कास्ट भी किया है और उसने अच्छा परफॉर्म किया है। उन्होंने अपनी लाइफ में काफी कुछ फेस भी किया था और ऐसे में वह सब पन्नों पर उतारना भी चाहते थे। Satish Kaushik Daughter: सतीश कौशिक के निधन के बाद बेटी ने डिलीट किया इंस्टा अकाउंट, सदमे में जी रही है वंशिकासतीश कौशिक की आखिरी इच्छासतीश कौशिक के भतीजे निशांत ने एक इंटरव्यू में बताया, ‘चाचा ऑटोबायोग्राफी लिखना चाहते थे। ये उनकी इच्छा थी। वह इसे लिखने की प्लानिंग कर रहे थे। इतना ही नहीं वह पिछले दो महीने से इस लिए एक्टिव भी थे। उनकी हरियाणा से लेकर मुंबई तक की जर्नी बेहद दिलचस्प थी। उनके पास बहुत सारा अनुभव था। कई कहानियां थी। वह ऑटोबायोग्राफी लिखवाने के लिए बस एक राइटर की तलाश कर रहे थे।’Satish Kaushik Death: सतीश कौशिक की मौत के मामले में आया नया मोड़, पुलिस के सामने पेश नहीं हुईं विकास मालू की दूसरी बीवीभतीजा पूरा करेगा सपनाभतीजे निशांत ने आगे बताया कि सतीश अपनी कहानी को खुद भी लिख रहे थे। खाली समय में तो वह लाइफ की स्टोरीज की ड्राफ्टिंग भी करने लग जाते थे। निशांत के मुताबिक, एक्टर इसे कोई बड़े लेवल पर प्लान नहीं कर रहे थे। बस वो राइटर्स को कंफर्म कर रहे थे जो उन्हें भा रहा था। मगर कभी इसका जिक्र नहीं किया कि वह उससे लिखवाएंगे या नहीं। या फिर वो कौन होगा जिसे लिखने को देंगे। भतीजे का कहना है कि वो चाचा के इस सपने को जरूर पूरा करेंगे। वह ऑटोबायोग्राफी को शानदार तरीके से लोगों के बीच लेकर आएंगे।