बीते दिनों खबर आई थी कि हंसल मेहता की पॉप्युलर वेब सीरीज ‘स्कैम 1992’ ने आईएमडीबी में दुनिया भर के टॉप 250 टीवी शो की लिस्ट में सबसे अधिक रेटिंग वाले इंडियन शो होने की उपलब्धि हासिल की। आईएमडीबी के ‘टॉप रेटेड शो’ मेन्यू में देखेंगे ‘स्कैम 1992’ लिस्ट में 18वें स्थान पर है। वेब सीरीज को 9.5 रेटिंग मिली है और 1.11 लाख यूजर्स ने इसके लिए वोट किया है।दिलचस्प बात यह है वेब सीरीज ‘स्कैम 1992’ 9.5 आईएमडीबी यूजर रेटिंग के बावजूद ‘टॉप रेटेड शो’ लिस्ट में 18वें नंबर पर क्यों है? जबकि, ‘द फैमिली मैन 2’ को आईएमडीबी पर 10 में से 8.8 रेटिंग मिली है और वह दुनिया की चौथी सबसे लोकप्रिय वेब सीरीज बन गई है।द फैमिली मैन 2रेटिंग और रैकिंग के पूरे मसले को इस तरह से समझते हैं। आईएमडीबी डेटाबेस में टॉप 250 में सिर्फ रेगुलर वोटर्स के वोट को काउंट किया जाता है। वहीं, कभी-कभार आने वाले यूजर्स के वोट को काउंट नहीं किया जाता है। कई बार ऐसा होता है कि किसी शो के लिए बहुत वोटिंग हो जाती है लेकिन वोट करने वाले आईएमडीबी के रेगुलर यूजर नहीं होते हैं तो उनकी रेटिंग को काउंट नहीं किया जाता है। इसलिए ऐसा देखने में आता है कि ज्यादा रेटिंग के बावजूद कोई शो रैकिंग में पीछे रह जाता है। बताते चलें कि ‘द फैमिली मैन 2’ को आईएमडीबी में चौथा स्थान मिला है। वेब सीरीज को आईएमडीबी पर 10 में से 8.8 रेटिंग मिली है। लिस्ट में शुरुआत के तीन नंबर पर क्रमशः ‘लोकी’, ‘स्वीट टूथ’ और ‘मियर ऑफ ईस्टटाउन’ है। बता दें कि आईएमडीबी की रेटिंग यूजर्स द्वारा दिए गए स्टार्स और उनके रिऐक्शन के अनुसार तय होती है।