shabana azmi niece: Shabana azmi scold ola company on misbehaving with her niece-शबाना आजमी की भतीजी को कैब ड्राइवर ने आधी रात को बीच रास्ते में उतारा, कंपनी पर भड़कीं ऐक्ट्रेस

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस शबाना आजमी (Shabana Azmi) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से अपनी भतीजी के साथ आधी रात को घटी एक घटना का जिक्र किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि एक कैब ड्राइवर ने उनकी भतीजी को आधी रात को बीच रास्ते में ही उतार दिया, जिसके बाद ऐक्ट्रेस ने ओला कंपनी से इस मामले में एक्शन लेने की अपील की थी। अब, जब कंपनी ने इस पर रिप्लाई किया है, तो शबाना ने इस पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।बॉलीवुड हस्तियों को आए दिन कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जिसके चलते उनकी जिंदगी में उथल-पुथल मची रहती है। हाल ही में, ऐक्ट्रेस शबाना आजमी ने अपनी 21 साल की भतीजी मेघना के साथ आधी रात को घटित हुई घटना का जिक्र किया था, जिसमें उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया था कि, ‘मेरी 21 साल की भतीजी का ओला कैब्स के साथ बेहद डरावना एक्सपीरियंस रहा। यह बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है।’शबाना आजमीशबाना आजमी के इस पोस्ट के बाद ओला कंपनी ने रिप्लाई करते हुए लिखा था कि ‘हम इसे उजागर करने के लिए आपकी सराहना करते हैं। ओला में, हम हमेशा यह सुनिश्चित करने के उपाय कर रहे हैं कि हमारे ग्राहकों को परेशानी मुक्त अनुभव हो।’ कंपनी की तरफ से ये रिप्लाई आते ही ऐक्ट्रेस ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘मुझे खेद है कि यह संतोषजनक नहीं है। आपको ड्राइवर मुस्तकिन खान के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए, जिसने एक 21 साल की लड़की को देर रात अपने घर से आधे रास्ते पहले ही उतार दिया क्योंकि उसे देर हो रही थी !!!’वर्क फ्रंट की बात करें तो शबाना आजमी इससे पहले फराज आरिफ अंसारी की फिल्म ‘शीर कुरमा’ में नजर आई थीं। इसके साथ ही, वह करण जौहर की आने वाली फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आएंगी। इस फिल्म में शबाना के साथ रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, धर्मेंद्र और जया बच्चन भी दिखाई देंगे।