बॉलिवुड की वेटरन ऐक्ट्रेस शबाना आजमी (Shabana Azmi) इस समय फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) शूटिंग कर रही हैं। करण जौहर (Karan Johar) के डायरेक्शन में बनने वाली इस फिल्म में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) लीड रोल में हैं। कोरियॉग्रफर फराह खान (Farah Khan) ने फिल्म के सेट से एक मजेदार वीडियो शेयर किया है।फराह खान ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में शबाना आजमी फिल्म के सेट पर खाना न मिलने की शिकायत कर रही हैं। वहीं, करण जौहर खाना खाते नजर आ रहे हैं। फराह खान जब खाने के बारे में पूछती हैं तो शबाना आजमी कहती हैं कि उन्हें करण जौहर की वजह से उन्हें खाना नहीं मिलता है। करण जौहर सब कुछ खा रहा है और उन्हें कुछ भी खाना नहीं मिल रहा है। करण जौहर के सेट पर खाना नहीं है।फराह खान की इंस्टाग्राम स्टोरीशबाना आजमी की बातों सुनकर करण जौहर ने कहा, ‘मैं खा रहा हूं। मैं बहुत खुश हूं। लेकिन किसी भी चीज से ज्यादा मैं बहुत खुश हूं।’ फराह खान ने करण जौहर को बीच में रोका और कहा, ‘हम काट रहे हैं और हम आपको नहीं सुनना चाहते हैं।’फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में धर्मेंद्र और जया बच्चन भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। हमारे सहयोगी ईटाइम्स के मुताबिक, फिल्म एक उत्तर भारतीय लड़के और एक बंगाली लड़की के बीच प्रेम कहानी होगी। ये दोनों दिल्ली में रह रहे है। चर्चा है कि रणवीर सिंह उत्तर भारतीय लड़के और आलिया भट्ट बंगाली लड़की की भूमिका नजर आएंगे। कहा जा रहा है कि फिल्म में धर्मेंद्र और जया बच्चन, रणवीर सिंह के परिवार के सदस्य हैं, जबकि शबाना आजमी, आलिया भट्ट की परिवार की सदस्य हैं।5 साल बाद डायरेक्‍टर बनेंगे करण जौहर, ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में होंगे रणवीर-आलिया