Shah Rukh Khan: ‘पठान’ के हिट होने पर शाहरुख खान ने ‘मन्नत’ की बालकनी में चढ़ किया डांस, खुशी से झूम उठे फैन्स – shah rukh khan dances for fans in his mannat balcony after the super success of his film pathaan says thank you watch video

जब से शाहरुख खान की ‘पठान’ रिलीज हुई है, तबसे थिएटर्स में जश्न का माहौल है। कहीं पर थिएटर्स में दर्शक झूमकर नाच रहे हैं तो कहीं पर पटाखे फोड़े जा रहे हैं। ‘पठान’ की बदौलत लंबे समय से बॉक्स ऑफिस पर पड़ा सूखा खत्म हुआ है और बॉलीवुड की चांदी हो गई है। ‘पठान’ ने 4 दिनों में ही 429 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। फैंस फिल्म देख रहे हैं और शाहरुख की वाहवाही करते नहीं थक रहे। किंग खान ने 4 साल बाद फिल्मी पर्दे पर वापसी की है। फैंस और दर्शकों से जो प्यार और रिस्पॉन्स मिल रहा है, उसे देखकर शाहरुख की खुशी का ठिकाना नहीं है। उन्होंने बेहद स्पेशल अंदाज में सबका शुक्रिया अदा किया।Shah Rukh Khan के बंगले ‘मन्नत’ के नीचे फैंस की भारी भीड़ उमड़ी थी। शाहरुख खान उन्हें सरप्राइज देने के लिए अचानक ही बाहर निकल आए और मन्नत की बालकनी पर चढ़ गए। शाहरुख को देख फैंस चिल्लाने लगे और सबने तस्वीरें क्लिक करनी शुरू कर दीं। शाहरुख ने सभी फैंस के बार-बार हाथ जोड़े और बेशुमार प्यार के लिए शुक्रिया अदा किया। शाहरुख सबके आगे सिर झुकाकर थैंक यू बोल रहे थे और सजदा भी कर रहे थे।Pathaan: शाहरुख खान ने ‘पठान’ को क्यों नहीं किया प्रमोट? यूजर के सवाल पर किंग खान ने दिया जबरदस्त जवाबबालकनी में फैंस के लिए नाचे शाहरुखयही नहीं, शाहरुख खान ने फैंस को ‘झूमे जो पठान’ गाने के डांस स्टेप्स भी करके दिखाए। जैसे ही शाहरुख ने बालकनी पर झूमना शुरू किया, फैंस चिल्ला उठे। शाहरुख खान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फिल्म की रिलीज के बाद शाहरुख ने फैंस के साथ ट्विटर पर Ask SRK सेशन भी रखा था। इसमें शाहरुख ने फैंस और यूजर्स के तमाम सवालों के जवाब दिए। एक यूजर ने जब शाहरुख से पूछा कि उन्होंने ‘पठान’ को प्रमोट क्यों नहीं किया तो शाहरुख ने जवाब दिया कि शेर इंटरव्यू नहीं करते तो इसलिए उन्होंने भी कोई इंटरव्यू नहीं दिया। वहीं जब एक यूजर ने ‘पठान’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर रिएक्शन जानना चाहा तो शाहरुख बोले, ‘भाई नंबर तो फोन के होते हैं। हम तो खुशी गिनते हैं।’Shah Rukh Khan Tweet: शाहरुख खान ने किसे दी सलाह? ‘पठान’ की ताबड़तोड़ कमाई के बीच क्रिप्टिक पोस्ट हुआ वायरलPathaan Box Office : कश्मीर में बजा पठान का डंका, तोड़ डाला 32 साल पुराना ये रिकॉर्ड’पठान’ की 4 दिनों की कमाई’पठान’ फिल्म की बात करें तो यह 25 जनवरी को रिलीज हुई थी। सिद्धार्थ आनंद द्वारा डायरेक्ट की गई इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी नजर आए। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 55 करोड़ रुपये की कमाई की थी और अब 4 दिनों में देशभर व वर्ल्डवाइड 429 करोड़ कमा चुकी है। ‘पठान’ पहले दिन की कमाई में ‘बाहुबली 2’ और ‘केजीएफ 2’ को मात देकर सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है।