शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने बुधवार को आखिरी मिनट पर अजय देवगन (Ajay Devgn) के साथ अपने ऐडवर्टाइजमेंट का शूट कैंसल कर दिया। किंग खान की मौजूदगी के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई थीं लेकिन वह मौके पर नहीं पहुंचे। हमारे सहयोगी ईटाइम्‍स को शूटिंग लोकेशन के एक सूत्र ने बताया, ‘शाहरुख खान के लिए सेट पर करीब 20 से 25 बाउंसर्स लगाए गए थे और उनकी वैनिटी वैन भी सुबह से स्‍टूडियो के पास खड़ी थी लेकिन दोपहर बाद 3 से 4 बजे के बीच सुपरस्‍टार ने शूट कैंसल कर दिया।’मुश्‍किल दौर से गुजर रहे शाहरुखसूत्र ने आगे बताया, ‘शाहरुख को अजय देवगन के साथ फ्रेम शेयर करना था मगर उन्‍होंने प्रफेशनल कमिटमेंट को ना करने का फैसला किया। माना जा रहा है कि इसकी वजह मुश्‍किल दौर है जिससे वह अभी अपनी पर्सनल लाइफ में गुजर रहे हैं। अजय सेट पर जल्‍दी पहुंच गए थे और उन्‍होंने शेड्यूल पूरा किया।’Shah Rukh Khan Vanity Van And Ajay Devgnआर्यन को किया गया था गिरफ्तारबता दें, शाहरुख के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) अभी नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो (NCB) की कस्‍टडी में हैं। सात अन्‍य लोगों के साथ आर्यन को जांच एजेंसी ने तब गिरफ्तार किया था जब क्रूज पार्टी से ड्रग्‍स सीज किए गए थे।