शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म ‘कबीर सिंह’ को रिलीज हुए 2 साल पूरे (Two Years of Kabir Singh) हो गए हैं। 21 जून 2019 को रिलीज हुई इस फिल्म ने ‘हैदर’ (Haider) के बाद जहां शाहिद कपूर के फिल्मी करियर को नई ऊंचाई दी, वहीं क्यूट सी कियारा आडवाणी हर किसी की फेवरिट हो गईं। कबीर और प्रीति की लव स्टोरी ने हर किसी कि दिलों के तार को खींचा और फिर फिल्म के साथ ही इसके गाने भी सुपरहिट साबित हुए। शाहिद कपूर ने फिल्म के दो साल पूरे होने पर इंस्टाग्राम पर एक लाइव सेशन किया। इस दौरान उन्होंने फिल्म से जुड़ी कई मजेदार बातें शेयर कीं। शाहिद ने यह भी बताया कि उनकी पत्नी मीरा राजपूत (Mira Rajput) के कई बार कहने के बाद ही उन्होंने यह फिल्म साइन की थी।’कबीर सिंह’ देख क्या था मीरा राजपूत का रिएक्शन?’कबीर सिंह’ असल में साल 2017 में रिलीज तेलुगू फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ की रीमेक थी। यह साल 2019 में बॉलिवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से रही। 68 करोड़ रुपये के बजट में बनकर तैयार हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 379 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी। इंस्टाग्राम लाइव के दौरान जब एक फैन ने शाहिद कपूर से पूछा कि ‘कबीर सिंह’ देखने के बाद उनकी पत्नी मीरा राजपूत का क्या रिएक्शन था, तो शाहिद इस पर हंस पड़े। लेकिन फिर उन्होंने मजेदार बात बताई।शाहिद के ‘कबीर सिंह’ बनने में मीरा का हाथशाहिद ने फैन के सवाल का हंसते हुए जवाब दिया और कहा कि मीरा ने फिल्म देखकर थम्स डाउन का रिएक्शन दिया था। हालांकि, बाद में उन्होंने खुलासा किया कि मीरा राजपूत ने ही उन्हें इस फिल्म में काम करने के लिए पुश किया था। यही नहीं, फिल्म में शाहिद के लुक और उनकी फिजिक को लेकर भी मीरा ने अपनी ओर से राय दी थी। शाहिद कहते हैं, ‘सच यही है कि मेरे कबीर सिंह बनने में मीरा का बहुत बड़ा हाथ है।’कियारा आडवाणी बनीं ‘कबीर सिंह’ की ‘प्रीति’इंस्टाग्राम पर लाइव सेशन के दौरान फिल्म की ‘प्रीति’ कियारा आडवाणी भी बाद में जुड़ीं। कियारा ने सेशन जॉइन करते हुए जहां शाहिद को फिल्म के दो साल पूरे होने पर बधाई दी, वहीं शाहिद ने जवाब में कहा कि यह दिन कियारा के लिए भी उतना ही खास है, जितना कि उनके लिए। पहले तारा सुतारिया को किया गया था साइनफिल्म को लेकर एक दिलचस्प जानकारी यह भी कि कियारा आडवाणी की जगह पहले तारा सुतारिया को लेकर यह फिल्म अनाउंस की गई थी। फिल्म के डारेक्टर संदीप रेड्डी वांगा के लिए हालांकि कियारा ‘प्रीति’ के किरदार के लिए पहली चॉइस थीं, लेकिन किन्हीं कारणों से बात बन नहीं पा रही थी। ऐसे में तारा सुतारिया के साथ ही फिल्म की घोषणा हुई। लेकिन तारा तब अपनी डेब्यू फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ के कारण व्यस्त थीं और इस कारण फिल्म के प्रोडक्शन में देरी हो रही थी। ऐसे में मेकर्स दोबारा कियारा के पास पहुंचे और इस तरह वह ‘प्रीति’ बनकर पर्दे पर छा गईं।अर्जन बाजवा नहीं बनना चाहते थे शाहिद के बड़े भाईसंदीप रेड्डी वांगा ने एक इंटरव्यू में बताया था, ‘मैंने कियारा को ‘एमस धोनी’ में देखा था। मैं तब से उन्हें कास्ट करने की योजना बना रहा था। वह मैच्योर और इनोसेंस दोनों का परफैक्ट कॉम्बिनेशन हैं।’ एक और दिलचस्प जानकारी यह है कि ‘कबीर सिंह’ में शाहिद कपूर के बड़े भाई ‘करण सिंह’ के रोल के लिए पहले अर्जन बाजवा तैयार नहीं थे। लेकिन डायरेक्टर के मनाने और उनकी लगन देखकर वह इस रोल को ना नहीं कह पाए। फिल्म के गानों ने बनया था गजब माहौल’कबीर सिंह’ को रिलीज के साथ ही जबरदस्त रेस्पॉन्स मिला। इसकी एक बड़ी वजह थी कि फिल्म के गाने पहले से ही सुपरहिट हो चुके थे। मिथुन, अमाल मलिक, विशाल मिश्रा, अखिल सचदेवा और सचेत-परंपरा के संगीत ने दिलों पर ऐसा जादू चलाया, जो आज भी कायम है।पहले ही दिन की थी 20 करोड़ रुपये की कमाईइस फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर 20 करोड़ रुपये के करीब बिजनस किया। फिल्म अच्छी थी, इसलिए समय के साथ कलेक्शन बढ़ता गया। फिल्म ने दूसरे दिन 22 करोड़ और तीसरे दिन करीब 28 करोड़ रुपये का कारोबार किया। प्रीति के प्यार में नशे में धुत रहने वाले डॉक्टर कबीर सिंह ने हर किसी को दीवाना बना दिया। फिल्म में शाहिद कपूर ने अपने किरदार में जान डाल दी। पागलपन जैसा गुस्सा, खुद को प्यार में तबाह करने का फितूर, प्रीति की मासूमियत और इन सब से ऊपर बेहतरीन गीत। फिल्म की इन खूबियों ने इसे सुपरहिट बना दिया।