‘उड़ता पंजाब’ की रिलीज को 5 साल पूरे हो गए हैं। फिल्म के स्क्रीन राइटर सुदीप शर्मा ने फिल्म में ‘टॉमी सिंह’ के किरदार के बारे में एक दिलचस्प खुलासा किया है। फिल्म के 5 साल पूरे होने की खुशी में सुदीप ने कहा, ‘टॉमी सिंह के किरदार के लिए शाहिद कपूर हमलोगों की दूसरी पसंद थे। इस फिल्म में टॉमी सिंह के किरदार के लिए हमने पाकिस्तानी ब्रिटिश ऐक्टर रिज अहमद को कास्ट करने का सोचा था।’ सुदीप कहते हैं,’Nightcrawler में रिज अहमद की ऐक्टिंग देखने के बाद मैं उनसे इतना ज्यादा इंप्रेश था कि हम इस फिल्म में रिज को लेने की सोच रहे थे। हमने एकदम नहीं सोचा था कि फिल्म में टॉमी सिंह के किरदार के लिए हम किसी बॉलिवुड ऐक्टर को कास्ट करेंगे।’फिल्म कंपेनियन से बात करते हुए सुदीप कहते हैं, ‘रिज़ एक महान ऐक्टर हैं। और मुझे उनकी फिल्म ‘नाइटक्रॉलर’ बहुत ज्यादा पसंद है। जब हमलोग ‘उड़ता पंजाब’ बना रहे थे, उस वक्त रिज इतने बड़े स्टार भी नहीं थे। इसलिए हम उन्हें ‘उड़ता पंजाब’ फिल्म में लेने के बारे में सोच सकते थे। रिज टॉमी सिंह के रोल में एकदम फिट बैठते थे। जब फिल्म की कास्टिंग का काम चल रहा होता है तो इच्छाएं घोड़े की तरह तेज रफ्तार से दौड़ती है।’ गौरतलब है कि ‘उड़ता पंजाब’ फिल्म की कहानी पंजाब की युवा पीढ़ी का ड्रग्स से जुड़े गंभीर मामले के इर्द- गिर्द घूमती है। फिल्म के गाने भी काफी पॉप्युलर हुए थे। हालांकि इस फिल्म को सेंसर बोर्ड की कांट-छांट भी झेलनी पड़ी थी और सेंसर बोर्ड द्वारा फिल्म के कई सीन को अश्लील बताकर हटा दिए गए थे।अभिषेक चौबे के निर्देशन में बनी फिल्म में आलिया भट्ट, करीना कपूर खान, शाहिद कपूर और दिलजीत दोसांझ मुख्य भूमिकाएं में नजर आए थे।