पोर्नो‍ग्राफी केस (Pornography Case) में राज कुंद्रा की गिरफ्तारी और नहीं हो रही रिहाई के बीच उनका परिवार भी है। उनकी पत्‍नी श‍िल्‍पा शेट्टी (Shilpa Shetty) भी अब पॉर्न फिल्‍म केस में जांच में दायरे में आ चुकी हैं। राज कुंद्रा के ख‍िलाफ लगातार नए गवाह सामने आ रहे हैं, वहीं शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) के नए दावे के बाद केस ने नया मोड़ ले लिया है। शर्लिन ने राज कुंद्रा पर सेक्‍सुअल असॉल्‍ट (Sexual Assault) के आरोप लगाए हैं, पुलिस में एफआईआर भी दर्ज करवाई है और यहां तक कहा है कि श‍िल्‍पा और राज कुंद्रा के बीच रिश्‍ते अच्‍छे नहीं थे। लेकिन इन सब के बीच गुरुवार को शमिता शेट्टी ने भी दो ट्वीट किए हैं, जिसे देखकर (Shamita Shetty Pens Cryptic Note) यही लगता है क‍ि यह उन्‍होंने अपनी बहन और जीजा के सपोर्ट में किया है। क्‍या लिखा शमिता शेट्टी नेशमिता शेट्टी ने ट्विटर पर अपने दो ट्वीट्स में लिखा है, ‘कभी-कभी आपके भीतर की ताकत ज्वलनशील ज्वाला की तरह नहीं होती है जिसे कि सभी देख सकें… यह एक छोटी सी चिंगारी है, जो धीमे से फुसफुसाती है.. आपने यही पाया है… आगे बढ़ते रहें। दूसरे लोग आपकी एनर्जी को कैसे पाते हैं, इस पर आपका बस नहीं है। आप जो कुछ भी कहते हैं या करते हैं, वह फिल्‍टर होते रहते हैं, क्‍योंकि दूसरों के अपने व्यक्तिगत मुद्दें हैं जिनसे वह गुजर रहे हैं। यह आपके बारे में नहीं है। आप जो कर रहे हैं, बस उसे ही ज्यादा से ज्यादा ईमानदारी और प्यार से करते रहिए।’पहले भी कर चुकी हैं सपोर्ट में ट्वीटराज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद यह पहला मौका नहीं है, जब शमिता ने अपनी बहन और जीजा जी के लिए ऐसा कुछ लिखा हो। बीते दिनों ‘हंगामा 2′ की रिलीज से पहले जब श‍िल्‍पा ने लोगों से सोशल मीडिया पर अपील की कि वह फिल्‍म देखें, तब भी शमिता ने अपनी बहन का साथ दिया था।’राज कुंद्रा घर में घुसे और जबरन Kiss करने लगे’, शर्लिन चोपड़ा ने लगाया Sexual Assault का आरोप’यह बुरा दौर भी बीत जाएगा’शमिता ने तब लिखा था, ‘मुझे पता है कि तुमने इसके लिए खूब मेहनत की है… पूरी टीम ने की है! मैं तुमसे प्‍यार करती हूं और हमेशा तुम्‍हारे साथ हूं। तुमने जीवन में अच्‍छा और बुरा दौर देखा है और मुझे एक चीज अच्‍छे से पता है कि तुम पहले से अध‍िक मजबूत होकर उभरी हो। यह बुरा दौर भी बीत जाएगा डार्लिंग।”मुझसे बोले थे राज कुंद्रा- वाइफ शिल्पा शेट्टी से रिश्ता ठीक नहीं, घर में स्ट्रेस में कटता है समय’