आखिरकार जिस पल का इंतजार था वह आ ही गया। शहनाज गिल (Shehnaaz Gill), दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) और सोनम बाजवा (Sonam Bajwa) स्टारर फिल्म ‘हौसला रख’ (Honsla Rakh trailer) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। दिलजीत दोसांझ ने 1-2 दिन पहले ही ट्रेलर रिलीज की घोषणा की थी और तभी से यह चर्चा में था। ट्रेलर में फैन्स शहनाज गिल का अवतार देख एकदम चौंक गए हैं।फैन्स को न सिर्फ दिलजीत दोसांझ और शहनाज गिल की केमिस्ट्री भा रही है, बल्कि वो ऐक्ट्रेस की कॉमिडी टाइमिंग की भी तारीफ कर रहे हैं। रिलीज होने के एक घंटे बाद ही इस ट्रेलर को 4 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है।फैन्स अब इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और अपील कर रहे हैं कि शहनाज की इस फिल्म को सुपरहिट बनाया जाए।यहां देखें फैन्स का रिऐक्शन:’हौसला रख’ एक पंजाबी रोमांटिक कॉमिडी है, जिसे अमरजीत सिंह ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म के जरिए दिलजीत दोसांझ प्रड्यूसर के तौर पर भी डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म 15 अक्टूबर को रिलीज होगी। वहीं शहनाज गिल इस वक्त फिल्म की प्रमोशनल ऐक्टिविटीज से भी दूर हैं। 2 सितंबर को सिद्धार्थ शुक्ला की मौत हो जाने के बाद से शहनाज बुरी तरह सदमे में हैं। हाल ही ऐसी खबर आई थी कि शहनाज जल्द ही काम पर वापसी कर सकती हैं। फिल्म के मेकर्स भी उनके लौटने का इंतजार कर रहे हैं।’हौसला रख’ को प्रमोट करने के लिए मेकर्स ने एक सॉन्ग शूट करने का भी प्लान बनाया था। यह गाना 15 सितंबर को शूट किया जाना था, लेकिन शहनाज की स्थिति को देखते हुए इसे टालता दिया। इसके बाद मेकर्स इस महीने के आखिर में शूटिंग की प्लानिंग कर रहे थे, पर शहनाज को लेकर अभी तक कुछ कन्फर्म नहीं हो पाया है।’हौसला रख’ के प्रमोशनल सॉन्ग को लेकर दिलजीत थिंड ने हमारे सहयोगी ईटाइम्स से कहा था, ‘हम शहनाज के वापस आने का इंतजार कर रहे हैं। वह अभी बहुत दुख में हैं। हमने 15 सितंबर को लंदन में गाना शूट करने का प्लान बनाया था मगर यह नहीं हो सका। अब हम नई डेट जल्द ही फाइनल करेंगे। हम चाहते हैं कि शहनाज भी इस गाने में हों क्योंकि वह फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। मैं शहनाज के मैनेजर के टच में हूं और उम्मीद कर रहा हूं जल्द ही वह हमसे कॉन्टैक्ट करेंगी।”हौसला रख’ का ट्रेलर रिलीज, शहनाज ने किया इम्प्रैस