शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के हसबैंड राज कुंद्रा इस वक्त पॉर्न फिल्मोग्राफी के मामले में अरेस्ट हैं। शिल्पा शेट्टी गणपति बप्पा (Lord Ganesha) के फेस्टिवल गणेशोत्सव को हर साल की तरह इस बार भी सेलिब्रेट करने के मूड में हैं। शिल्पा गणपति की मूर्ति लेने पहुंचीं, जिसका वीडियो सामने आया है। पैपराजियों को पोज़ देती हुईं शिल्पा बड़ी सी स्माइल करती नजर आईं। गणपति बप्पा का स्वागत करते हुए शिल्पा के चेहरे पर वही खुशी थी, जो हर बार नजर आया करती थी। शिल्पा फेस्टिवल का कोई मौका नहीं छोड़तीं और खासकर गणपति का त्योहार वह हर साल बहुत ही धूमधाम से मनाया करती हैं। हर साल शिल्पा पूजा-पाठ और गणपति की तैयारियों की कई झलकियां वह दिखाया करती हैं। शिल्पा ने बप्पा के घर लाने की झलक अब तक तो सोशल मीडिया पर शेयर नहीं की है, लेकिन उनकी कुछ तस्वीरें और वीडियोज़ सामने आए हैं, जिसमें वह अपने घर के लिए बप्पा की मूर्ति लाने पहुंची हैं। शिल्पा के साथ वहां काफी भीड़ नजर आ रही है और वह वहां कई सारी मूर्तियों में से अपने लिए एक सिलेक्ट करती दिख रही हैं। कुछ तस्वीरों में शिल्पा बप्पा की मूर्ति के साथ हाथ जोड़ती नजर आ रही हैं। हर बार शिल्पा बप्पा को घर लाने के मौके का खूबसूरत वीडियो शेयर किया करती थीं। ढोल-बाजों से उनका स्वागत होता और शिल्पा डांस करते हुए बप्पा का घर में स्वागत किया करती थीं।