बॉलिवुड ऐक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और उनकी छोटी बहन शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) के बीच बहुत अच्छी बॉन्डिंग हैं। दोनों एक-दूसरे से बहुत प्यार करती हैं। बीते दिनों शमिता शेट्टी ‘बिग बॉस ओटीटी’ (Bigg Boss OTT) के पहले सीजन में नजर आई थीं। अब वह अपने घर वापस आ चुकी हैं और घर पर शिल्पा शेट्टी ने उनका काफी गर्जजोशी के साथ स्वागत किया। इसकी तस्वीरें सामने आई है।शिल्पा शेट्टी ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से तीन तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में शिल्पा शेट्टी ने शमिता शेट्टी को गले लगाया हुआ और वह अपनी छोटी बहन के गाल पर किस करती नजर आ रही हैं। दोनों बहनें काफी खुश नजर आ रही हैं। शिल्पा शेट्टी और शमिता शेट्टी की तस्वीरों फैंस को खूब पसंद आ रही हैं। शिल्पा शेट्टी ने तस्वीरों के साथ लिखा, ‘मेरी टुनकी वापस आ गई है। तुम इस मजबूत बंधन से बाहर नहीं निकल पाओगी। घर वापसी पर तुम्हारा स्वागत है बहन।’शमिता शेट्टी जब ‘बिग बॉस ओटीटी’ के घर में थीं तब शिल्पा शेट्टी ने उन्हें एक मैसेज भेजा था। इसमें उन्होंने खुलासा किया था कि दोनों बहनें जरूरत पड़ने पर एक-दूसरे की भाई-बहन बन जाती हैं। मैसैज में था, ‘वक्त पड़ने पर हम खुद ही एक-दूसरे के भाई-बहन बन जाते हैं।”बिग बॉस ओटीटी’ के पहले सीजन की विनर दिव्या अग्रवाल बनी हैं। वहीं, निशांत भट्ट पहले रनर अप तो दूसरी रनर अप शमिता शेट्टी रही हैं। ‘बिग बॉस ओटीटी’ के पहले सीजन में राकेश बापट, जीशान खान, मिलिंद गाबा, निशांत भट्ट, प्रतीक सेहजपाल, करण नाथ, शमिता शेट्टी, उर्फी जावेद, नेहा भसीन, मुस्कान जटाना, अक्षरा सिंह, दिव्या अग्रवाल और रिद्धिमा पंडित सहित कुल 13 कंटेस्टेंट्स आए थे।शिल्पा शेट्टी और शमिता शेट्टी