Shreyas Talpade: ‘माफ कर दो, अब नहीं करूंगा- फिल्म में ओम के निशान पर लात मारने पर बवाल, श्रेयस ने दी सफाई – shreyas talpade apologies for his controversial kamaal dhamaal malamaal om video says would never intentionally hurt

श्रेयस तलपड़े विवाद में फंस गए हैं। उनकी 11 साल पुरानी फिल्म ‘कमाल धमाल मालामाल’ का एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है, जिसमें वह ओम शब्द पर लात मारते नजर आ रहे हैं। लोगों ने श्रेयस पर हिंदू धर्म के अपमान का आरोप लगाते हुए आलोचना शुरू कर दी है। श्रेयस ने माफी मांगी है।