लंबे समय एक-दूसरे को डेट करने के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी जन्म-जन्म के लिए एक-दूसरे के होने जा रहे हैं। 5 फरवरी को ये दोनों जैसलमेर में सात फेरे लेंगे। उसके पहले इनके वेडिंग वेन्यू पर रवाना होने की तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं। पहले कियारा आडवाणी और मनीष मल्होत्रा का वीडियो सामने आया था और अब सिद्धार्थ मल्होत्रा के घर का नजारा देखने को मिला है, जहां गाड़ियो में ढेरों बैग्स रखे जा रहे हैं। वहीं उनकी मां और भाई सारा इंतजाम देख रहे हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra-Kiara Advani Wedding) और कियारा आडवाणी को आखिरी बार पर्दे पर फिल्म ‘शेरशाह’ में देखा गया था। इसमें इनकी ऑनस्क्रीन केमेस्ट्री काफी पसंद की गई थी। इसी मूवी की शूटिंग के दौरान से ही इन दोनों के अफेयर की चर्चाएं तेज हो गई थीं। हालांकि कभी दोनों ने एक-दूसरे को डेट करने की बात नहीं बताई लेकिन साथ में वेकेशन्स पर जाते हुए स्पॉट जरूर हुए। अब फाइनली अफवाहों पर ताला लगाते हुए ये ब्याह करने जा रहे हैं। Sidharth-Kiara: उस पार्टी में सिद्धार्थ-कियारा ने लिख दी थी एक-दूसरे के नाम जिंदगी, टूटते-टूटते बचा था रिश्तासिद्धार्थ मल्होत्रा के घर से वायरल हुआ वीडियोदिल्ली के रहने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा के घर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें उनकी मां और भाई बाल्कनी में खड़े हैं और इंतजाम देख रहे हैं। वहीं तमाम कार्स खड़ी हैं, जहां बड़े-बड़े ट्रैवलाइट रखे हुए हैं। उन्हें कार के अंदर रखे जाने का काम हो रहा है। इस वीडियो को देखकर लग रहा है कि तैयारी एकदम तगड़ी है। सिर्फ शादी ही नहीं, प्री-वेडिंग फंक्शन्स की भी जोरदार तैयारी है। Kiara Advani Video: जैसलमेर रवाना हुईं कियारा आडवाणी, सिद्धार्थ संग शादी से पहले चेहरे पर दिखा गुलाबी निखारलोगों का आया प्यार भरा रिएक्शनइस वीडियो के सामने आने के बाद फैन्स अपने-अपने रिएक्शन्स दे रहे हैं। वीडियो में सिद्धार्थ के भाई हर्षद मल्होत्रा दिखाई दे रहे हैं लेकिन कुछ उन्हें सिद्धार्थ समझ रहे हैं, जिस पर भी लोगों ने क्लियर किया है। एक ने लिखा है- मैं इस शादी के लिए बहुत एक्साइटेड हूं। एक ने कहा- ऐसा लग रहा जैसे कि मैं भी इस शादी का हिस्सा हूं। वहीं, कुछ ने सिड और कियारा की जोड़ी के लिए प्यार भी बरासाया है।