बॉलिवुड ऐक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) फिल्मों में अपनी ऐक्टिंग के साथ ही सामाजिक कामों के लिए भी जाने जाते हैं। कोरोना महामारी के दौरान उन्होंने तमाम जरूरमंद लोगों की सहायती की थी और ये सिलसिला अभी भी चल रहा है। इसके साथ ही सोनू सूद अक्सर कुछ एंटरटेनिंग काम करते हैं और सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। अब ऐक्टर ने एक मजेदार वीडियो (Sonu Sood Video) शेयर किया है। सोनू सूद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इसमें आप देख सकते हैं कि सोनू सूद एक दूधवाले का रिक्शा चला रहे हैं और उस पर भैंसों का चारा भी रखा है। चारे के साथ दूधवाला भी बैठा नजर आ रहा है। वह दूधवाले से पूछते हैं कि वह उन्हें दूध कितने रुपये में देंगे तो वह 50 रुपये बताता है। इस पर सोनू सूद कहते हैं कि वह उसका इतना रिक्शा चलाकर मेहनत कर रहे हैं उन्हें डिस्काउंट चाहिए। दूधवाला डिस्काउंट देने से मना कर देता है। सोनू सूद दूधवाले से कहते हैं कि दूध में पानी मिलाते हो तो वह कहता है कि एकदम सही दूध मिलेगा। सोनू सूद के इस वीडियो को लोग खूब पंसद कर रहे हैं और कॉमेंट कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक इस को 30 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके थे। सोनू सूद ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है- ‘हमारी भैसों के खाने का वक्त हो गया है। मिल्कमैन सोनू सूद।’ सोनू सूद ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से दो तस्वीरें शेयर की थी। इनमें वह फराह खान के साथ नजर आ रहे हैं। एक तस्वीर में दोनों एक ट्रैक्टर पर बैठे हैं। दूसरी तस्वीर में दोनों अलग अंदाज में पोज देते हुए दिख रहे हैं। इसके सोनू सूद ने लिखा- मेरे सबसे अच्छे दोस्त के साथ हरियाली और रास्ता।’