कोरोना महामारी के दौरान ऐक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) ने जिस तरह लाखों लोगों की मदद की, उससे वह उनके लिए ‘मसीहा’ बन गए थे। उनके सामाजिक कार्यों को देखकर कयास लगाए जा रहे थे कि वह राजनीति में उतर सकते हैं। लेकिन सोनू सूद तो राजनीति में नहीं जा रहे, पर उनकी बहन मालविका (Malvika joins Congress) जरूर इसमें आ गई हैं। सोनू सूद की बहन मालविदा ने हाल ही कांग्रेस पार्टी जॉइन की। बता दें कि अगले महीने पंजाब में विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Polls) होने वाले हैं। खबर है कि सोनू सूद की बहन मालविका पंजाब की मोगा सीट से चुनाव लड़ सकती हैं। इसके लिए तैयारियां भी जोरों-शोरों से चल रही हैं। लेकिन क्या सोनू सूद बहन मालविका के लिए कैंपेन करेंगे? हमारे सहयोगी ईटाइम्स ने जब यह सवाल सोनू सूद से किया तो जानते हैं उन्होंने क्या जवाब दिया? Punjab Election: सोनू सूद की बहन मालविका सूद कांग्रेस में शामिल, जानिए राजनीति में आने से पहले कैसी थी जिंदगीबहन कांग्रेस में शामिल, यह बोले सोनू सूदसोनू सूद ने कहा, ‘मुझे बहुत गर्व है कि उन्होंने यह कदम उठाया। वह वहां (पंजाब) में कई सालों से रह रही हैं और वहां के लोगों की परेशानियों और मुद्दों के बारे में जानती हैं। मुझे खुशी है कि वह सीधे लोगों के संपर्क में रहेंगी और उनकी सीधे तौर पर मदद कर पाएंगी।’सोनू इसलिए नहीं करेंगे बहन के लिए प्रचारसोनू सूद ने आगे कहा, ‘यह उनका सफर है और मेरा राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। मैं वही काम करता रहूंगा जो करता आया हूं। मैं उनके लिए इसलिए कैंपेन नहीं करूंगा क्योंकि मैं चाहता हूं कि वह कड़ी मेहनत करें और अपना काम करें। जहां तक मेरी बात है तो मैं मैं राजनीति या फिर किसी भी तरह के राजनीतिक जुड़ाव से दूर रहूंगा।’Punjab election 2022: सोनू सूद नहीं होंगे पंजाब के स्टेट आइकन, चुनाव आयोग ने हटाया या खुद हटे? जानें पूरी कहानी ऐक्टिंग से 2 साल से दूर, सोनू सूद बोले- आधी दर्जन फिल्में हैंसामाजिक कार्यों के कारण सोनू सूद कुछ वक्त लिए ऐक्टिंग से दूर हो गए थे। हालांकि सोनू सूद कुछ प्रॉजेक्ट्स की शूटिंग कर रहे थे, लेकिन पिछले 2 सालों में उनकी एक भी हिंदी फिल्म रिलीज नहीं हुई है। सोनू सूद ने कहा कि उन्होंने स्क्रीन पर अपनी प्रेजेंस मिस नहीं की, बल्कि इन दो सालों में उन्होंने खुद को रीइन्वेंट किया। सोनू सूद ने बताया कि अभी उनके पास करीब आधा दर्जन फिल्में हैं, जो पाइपलाइन में हैं। सोनू सूद ने कहा, ‘मैंने रियल लाइफ में जो किया है वह अब रील लाइफ में तब्दील किया जा रहा है। फिल्ममेकर्स अब मुझे उन मुद्दों पर फिल्मों के लिए अप्रोच करते हैं जो सामाजिक विषयों या फिर आम आदमी पर आधारित हैं। साउथ में मैंने ज्यादातर फिल्मों में विलन का रोल प्ले किया है, लेकिन अब लोग मुझे वहां पॉजिटिव रोल ऑफर कर रहे हैं।’बहन मालविका के साथ सोनू सूद