बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान की मौत केस में सीबीआई की विशेष अदालत का फैसला आ गया है। कोर्ट ने जिया खान के एक्स बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली को बरी कर दिया है। अदालत ने माना कि सूरज पंचोली ने एक्ट्रेस को सुसाइड के लिए नहीं उकसाया था। साथ ही हत्या की साजिश वाले आरोपों से भी खारिज कर दिया। कोर्ट ने ये भी हाइलाइट किया कि इस मामले में सबूतों का आभाव है और ऐसे में वह कोर्ट एक्टर को बरी करते हैं। वहीं जिया खान की मां राबिया खान ने इशारा किया है कि वह सीबीआई की स्पेशल कोर्ट के वरडिक्ट को हाईकोर्ट में चैलेंज कर सकती हैं।जिया खान की सुसाइड केस में कोर्ट का फैसला आने के बाद ट्विटर पर लोगों के रिएक्शन की बाढ़ आ गई। कुछ ने सूरज पंचोली के सपोर्ट में तो कुछ ने जिया खान की मां राबिया खान की मां के समर्थन में ट्वीट किए। ट्विटर पर कुछ लोगों ने कोर्ट के फैसले का स्वागत किया। बता दें सूरज पंचोली शुक्रवार को फैसले के दिन कोर्ट में मां जरीना वहाद के साथ पहुंचे थे। वहीं राबिया खान भी कोर्ट में मौजूद थीं।Sooraj Pancholi Acquitted: ‘बॉलीवुड माफियाओं की जीत’यूजर बोले- बिल्कुल भी सरप्राइज नहीं हुए हम, ये तो होना ही थासूरज पंचोली के पक्ष में फैन, बोले- एक्टर का करियर खराब हो गए, दस साल बर्बाद हुएJiah khan Suicide Case Verdict: सूरज पंचोली CBI स्पेशल कोर्ट से बरी, जिया को आत्महत्या के लिए उकसाने के थे आरोपJiah Khan Verdict: जिया खान सुसाइड केस में 10 साल बाद आया फैसला, स्पेशल CBI कोर्ट ने सूरज पंचोली को बरी कियाजिया की मां के लिए यूजर का सपोर्ट