कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन में तमाम फिल्मों की शूटिंग्स रुक गई थीं। अब धीरे-धीरे सामान्य होने पर फिल्मों की शूटिंग शुरू हो गई हैं। वहीं, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कैप्टन मिताली राज ( Mithali Raj) की बायॉपिक ‘शाबाश मिठू’ (Shabaash Mithu) में लीड रोल में नजर आने वाली तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने फॉर्म और शॉट्स पर काम करना शुरू कर दिया है। अब मेकर्स को तय करना है कि शूटिंग कब शुरू की जाए। इसी बीच खबर आई है कि फिल्म का डायरेक्शन अब राहुल ढोलकिया (Rahul Dholakia) की जगह श्रीजीत मुखर्जी (Srijit Mukherji) करेंगे। हमारे सहयोगी ईटाइम्स के मुताबिक, ‘शाबाश मिठू’ अब राहुल ढोलकिया के बजाय श्रीजीत मुखर्जी डायरेक्ट करेंगे। रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रॉडक्शन हाउस जल्द ही इस बदलाव के बारे में घोषणा करेगा। वे जल्द ही शूटिंग शुरू करने की प्लानिंग कर रहे हैं। हालांकि, इसको लेकर श्रीजीत मुखर्जी और राहुल ढोलकिया से बात नहीं हो पाई है।तापसी पन्नू बोलीं, ‘मुझे पनौती समझते थे लोग’पिछले साल राहुल ढोलकिया ने बताया था, ‘शाबाश मिठू जुलाई में फ्लोर पर जाने वाली थी। मुझे लगता है कि लॉकडाउन हटने के बाद उम्मीद है कि इस साल फ्लोर पर जाएगी। हमने मुंबई और हैदराबाद के लोकेशन के तौर पर सोचा था लेकिन अब हमें यह देखना होगा कि कौन सी जगहें शूटिंग के लिए फ्रेंडली हैं।’बंगाली सिनेमा में काम करते हुए श्रीजीत मुखर्जी ने साल 2017 में आई फिल्म ‘बेगम जान’ के डायरेक्शन से बॉलिवुड में कदम रखा। वहीं, राहुल ढोलकिया ने आखिरी बार शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’ का डायरेक्शन किया था।