सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) अपने भाई अरबाज खान (Arbaaz Khan) के चैट शो पिंच सीजन 2 (Pinch Season 2) की वजह से खासा सुर्खियों में है। सलमान खान इस शो पर सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी से माफी मांगी थी। अब सलमान खान की माफी मांगने वाले वीडियो पर सुनील शेट्टी ने रिएक्शन दिया है। हमारे सहयोगी ‘ईटाइम्स’ ने अथिया के पिता सुनील शेट्टी से इस पूरे मामले पर खास बातचीत की। सलमान खान के मांफी मांगने वाले बात सुनील बड़े ही क्यूट अंदाज में कहते हैं,’सलमान मेरे परिवार की तरह हैं। वह जो कुछ भी करते हैं वह दिल से करते हैं। जब उन्होंने स्क्रीन पर अथिया से सॉरी कहा, तो यह सबसे प्यारी चीज है।’सुनील आगे कहते हैं,’अथिया और सलमान के बीच एक खूबसूरत सा रिश्ता है। जहां तक मेरी बात है,’सलमान खान के साथ मेरा रिश्ता बेहद खास है और सॉरी कहने के लिए एक आदमी की जरूरत होती है। शानदार!’गौरतलब है कि अरबाज खान के शो पर सलमान खान (Salman Khan) नजर आए थे। यह ऐसा शो है जिसपर बॉलिवुड स्टार्स अपनी रिलेशनशिप, पर्सनल लाइफ और ब्रेकअप पर खुलकर बात करते हैं। अरबाज ने अपने भाई सलमान से भी उनकी जिंदगी से जुड़े दिलचस्प सवाल पूछे, सलमान ने भी बेहद शानदार अंदाज में जवाब दिया। अरबाज ने सलमान से पूछा आप सोशल मीडिया पर किस ऐक्ट्रेस को फॉलो नहीं करते हैं? अरबाज ने तीन ऑप्शन दिए कटरीना कैफ, अथिया शेट्टी या संगीता बिजलानी? इस पर सलमान कहते हैं कि मैं संगीता बिजलानी को इंस्टाग्राम पर फॉलो नहीं करता हूं। सलमान का जवाब सुनते ही अरबाज, सलमान की तरफ देखकर इशारा करते हैं। जिसके बाद सलमान कहते हैं,’मैं अथिया को फॉलो नहीं करता हूं। जवाब देने के बाद सलमान कैमरे की तरफ हाथ जोड़कर अथिया से माफी मांगते हुए कहा,’सॉरी अथिया, मैं अब आपको फॉलो करने वाला हूं।’ अरबाज साथ ही सलमान से यह भी कहते हैं कि सोशल मीडिया पर आपके 117 मिलियन फॉलोअर्स हैं, लेकिन आप सिर्फ 24 लोगों को फॉलो करते हैं। इंस्टाग्राम पर सिर्फ 25 लोगों को फॉलो करते हैं।