जब भी किसी ऐक्टर या ऐक्ट्रेस को लेकर नई फिल्म की घोषणा होती है, उनके करोड़ों फैन्स में खुशी की लहर दौड़ जाती है। खुद ऐक्टर्स भी इसके बाद उन फिल्मों में अपने किरदार के लिए मेहनत करना शुरू कर देते हैं। लेकिन ऐसे किस्से कई बार सामने आए हैं, जब फिल्म की शूटिंग से ठीक पहले ऐक्टर और ऐक्ट्रेस को उस फिल्म में रिप्लेस कर दिया जाता है। महीनों की चाहत और मेहनत पलभर में मिट्ठी में मिल जाती है। दिल टूट जाता है। बीते दिनों कीर्ति कुल्हारी (Kirti Kulhari) ने बताया था कि कैसे उन्हें एक साउथ इंडियन फिल्म की शूटिंग से ठीक पहले रिप्लेस कर दिया गया, वहीं अब तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने खुलासा किया है कि उन्हें दो-तीन साल पहले रिप्लेसमेंट का दंश झेलना पड़ा। किसी भी कलाकार के लिए यह सबसे बुरा अनुभव होता है। खासकर तब जब उसे इसका कोई वाजिब कारण न दिया जाए। आइए एक नजर डालते हैं ऐसे ही कुछ ऐक्टर्स और ऐक्ट्रेसेज पर, जिन्हें मेकर्स से अचानक फिल्म से बाहर निकाल (Actors and Actresses Got replaced In Films) दिया।पहले निकाला, फिर तापसी से मांगी माफीशुरुआत तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) से ही करते हैं। तापसी ने हाल ही आरजे सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में बताया कि उन्हें एक फिल्म से अचानक निकाल दिया गया। यही नहीं, मेकर्स ने उन्हें इसके बारे में खबर तक नहीं दी। यही नहीं, तापसी को मीडिया की खबरों को पढ़कर पता चला कि वह फिल्म का हिस्सा नहीं है। हालांकि, तापसी ने न तो फिल्म का नाम बताया है और न ही मेकर्स का। लेकिन इतना जरूर कहा कि बाद में मेकर्स से उनसे मिलकर माफी मांगी, पर कोई वाजिब कारण नहीं बताया। तापसी का कहना है कि वह फिल्म की शूटिंग की तैयारी कर रही थीं, अपने डेट्स भी ब्लॉक कर दिए थे। हालांकि, तापसी जिस फिल्म की बात कर रही हैं वह 2019 में रिलीज ‘पति पत्नी और वो’ है। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे नजर आई थीं।शूटिंग करवाई, फिल्म से हटा दिया गोविंदा का सीनसाल 2017 में अनुराग बासु की फिल्म ‘जग्गा जासूस’ रिलीज हुई थी। रिलीज के बाद पता चला कि इसमें गोविंदा (Govinda) के सारे सीन ही हटा दिए गए हैं। जी हां, गोविंदा ने बकायदा फिल्म की शूटिंग भी की थी। रणबीर कपूर और कटरीना कैफ के साथ फिल्म में उनका कैमियो था। बाद में अनुराग बासु ने अपने बयान में कहा कि ऐन मौके पर फिल्म की स्टोरीलाइन बदली गई और वहां गोविंदा के कैमियो की जरूरत नहीं थी।सुशांत सिंह राजपूत की जगह जॉन अब्राहमरातोंरात फिल्म से रिप्लेस किए जाने का दंश सुशांत सिंह राजपूत ने भी झेला है। फिल्म ‘रोमियो अकबर वॉल्टर’ में पहले सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को कास्ट किया गया था। फिल्म का पोस्टर भी आ गया था, लेकिन फिर अचानक फिल्म में जॉन अब्राहम की कास्टिंग हो गई। बताया गया कि सुशांत अपनी फिल्म ‘ड्राइव’ और ‘राबता’ की शूटिंग में व्यस्त थे और उनके पास टाइम नहीं था। इसलिए डायरेक्टर रॉबी ग्रेवाल ने जॉन को कास्ट कर लिया।कीर्ति कुल्हारी चली गई थीं डिप्रेशन मेंबीते दिनों एक इंटरव्यू में कीर्ति कुल्हारी (Kirti Kulhari) ने खुलासा किया कि एक साउथ इंडियन फिल्म से उन्हें अचानक रिप्लेस कर दिया गया था। कीर्ति ने बताया कि फिल्म को लेकर उनका फोटोशूट भी हुआ था। लेकिन शूटिंग शुरू होने से ठीक पहले उनसे सारे कॉन्टेक्ट्स तोड़ लिए गए। जब उन्होंने पूछा तो बताया कि अब आप फिल्म में नहीं हैं। कीर्ति ने यह भी कहा कि इस कारण वह बहुत परेशान हो गई थीं और डिप्रेशन में भी चली गई थीं। ‘पलटन’ से अभिषेक बच्चन की छुट्टीजेपी दत्ता की वॉर फिल्म ‘पलटन’ में लंबी चौड़ी स्टारकास्ट थी। जैकी श्रॉफ, ईशा गुप्ता, सोनू सूद, रॉनित रॉय… इन तमाम ऐक्टर्स के साथ फिल्म में अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) को भी कास्ट किया गया था। लेकिन इससे पहले की शूटिंग शुरू होती, पता चला कि अभिषेक की जगह अब हर्षवर्धन राणे नजर आएंगे।’अंधाधुन’ में हर्षवर्धन कपूर को मिला था लीड रोलकॉमेडी-थ्रिलर फिल्म ‘अंधाधुन’ न सिर्फ दर्शकों को पसंद आई, बल्कि इस फिल्म ने आयुष्मान खुराना को नैशनल अवॉर्ड भी दिलवाया। जबकि इस फिल्म में पहले हर्षवर्धन कपूर (Harshvardhan Kapoor) को कास्ट किया गया था। डायरेक्टर श्रीराम राघवन ने बाद में हर्षवर्धन की जगह आयुष्मान खुराना को कास्ट कर लिया। कारण बताया गया कि हर्षवर्धन कपूर फिल्म से जुड़े वर्कशॉप को नहीं करना चाह रहे थे।’कबीर सिंह’ में शाहिद नहीं, अर्जुन को किया था कास्टसाउथ इंडियन फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ के रीमेक ‘कबीर सिंह’ ने शाहिद कपूर के करियर को नई ऊंचाइयां दीं। लेकिन इस फिल्म के लिए वह पहली पसंद नहीं थे। मेकर्स ने पहले इसके लिए अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) को कास्ट किया था। लेकिन बताया जाता है कि जब फिल्म के डायरेक्ट वांगा शाहिद कपूर से मिले तो उन्होंने अर्जुन से यह प्रोजेक्ट ले लिया।’फितूर’ में तबू ने रेखा को किया रिप्लेसआदित्य रॉय कपूर और कटरीना कैफ की फिल्म ‘फितूर’ में तबू के किरदार ने हर किसी का दिल जीत लिया। लेकिन इस रोल के लिए पहले दिग्गज रेखा (Rekha) को कास्ट किया गया था। बेगम हजरत जान महल के किरदार को निभाने के लिए रेखा तैयार भी हो गई थीं, लेकिन फिर अचानक कुछ हुआ और रेखा की जबह तबू ने ले ली।’दिल धड़कने दो’ में रणबीर कपूर और करीनाजोया अख्तर ने अपनी फिल्म ‘दिल धड़कने दो’ में कबीर मेहरा का किरदार पहले रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) को ऑफर किया था। करीना कपूर (kareena Kapoor) को फिल्म में आयशा मेहरा का रोल मिला था। शुरुआत में दोनों ऐक्टर्स पर्दे पर भी भाई-बहन का किरदार निभाने के लिए खूब एक्साइटेड थे। लेकिन फिर अचानक एक दिन खबर आई कि फिल्म में रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा ये रोल निभाएंगे।’भावेश जोशी’ में थे सिद्धार्थ मल्होत्रासिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी फिल्म ‘भावेश जोशी’ को लेकर बहुत एक्साटेड थे। इस फिल्म ने भले ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनस नहीं किया, लेकिन फिल्म की तारीफ बहुत हुई थी। बाद में इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) को अचानक रिप्लेस कर हर्षवर्धर कपूर को लीड रोल दे दिया गया।’जीरो’ में अनुष्का नहीं, दीपिका को मिला था रोलआनंद एल राय की फिल्म ‘जीरो’ में पहले शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को कास्ट किया गया था। लेकिन फिर अचानक यह रोल अनुष्का शर्मा को मिल गया।’साइना’ में श्रद्धा कपूर की जगह परिणीति चोपड़ापिछले दिनों ओटीटी पर रिलीज साइना नेहवाल की बायोपिक को लेकर खूब शोर मचा। इस फिल्म में पहले श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) को कास्ट किया गया था। श्रद्धा ने खुद को बैडमिंटन प्लेयर के रूप में ढालने की तैयारी भी शुरू कर दी। लेकिन फिर किन्हीं कारणों से उनकी जगह ऐन मौके पर परिणीति चोपड़ा को कास्ट कर लिया गया। श्रद्धा की तरफ से इस पर कोई बयान नहीं आया, लेकिन डायरेक्टर अमोल गुप्ते ने यह जरूर कहा कि श्रद्धा की तबीयत ठीक नहीं थी, इसलिए परिणीति को कास्ट किया गया।कार्तिक आर्यन को दो फिल्मों से किया रिप्लेसअभी हाल ही कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) को दो फिल्मों से निकाले जाने की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरीं। कार्तिक को करण जौहर की ‘दोस्ताना 2’ और शाहरुख खान के बैनर तले बन रही ‘फ्रेडी’ से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। यही नहीं कार्तिक को लेकर यह भी खबर थी कि आंनद एल राय ने उन्हें अपनी अपकमिंग फिल्म से बाहर कर दिया है। हालांकि, तीनों फिल्म से कार्तिक को क्यों निकाला गया, इसकी कभी कोई पुष्ट जानकारी सामने नहीं आई।