बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) के पॉर्नोग्रापी केस (Pornography Case) में रोजाना कोई न कोई बयान सामने आ रहा है। कभी कोई राज कुंद्रा के पक्ष में बोल रहा है तो कोई उनके खिलाफ अपनी बात कह रहा है। अब पॉर्न फिल्म रैकेट के आरोपी तनवीर हाशमी (Tanveer Hashmi) ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह सिर्फ वीडियो बनाते जिसे पॉर्न नहीं कहा जा सकता है। उन्होंने राज कुंद्रा को लेकर भी बात की है। दरअसल, मुंबई क्राइम ब्रांच ने तनवीर हाशमी को रविवार को पूछताछ के लिए बुलाया था।तनवीर हाशमी ने कहा, ‘मुझे क्राइम ब्रांच ने पूछताछ के लिए बुलाया था। मैंने सभी सवालों के जवाब दे दिए हैं। मुझसे राज कुंद्रा के बारे में पूछा गया तो मैंने बताया कि मैं उन्हें कभी नही मिला। मैं सिर्फ वीडियो बनाकर देता था, जिन्हें पॉर्न नहीं कहा जा सकता। मुझे पहले जरूर गिरफ्तार किया गया था लेकिन मैंने कुछ गलत नही किया इसलिए जमानत पर बाहर हूं। जो आरोप लगे हैं, उस पर कुछ और नहीं कहना चाहूंगा। पुलिस आगे की अपनी जांच कर रही है।’Raj Kundra in Difficulty: राज कुंद्रा की कंपनी के 4 कर्मचारी बने पुलिस के गवाहतनवीर हाशमी ने सरकारी गवाह बनने के सवाल पर कहा, ‘मैं क्यों गवाह बनूंगा क्योंकि मैं इसमें क्राइम नहीं देख रहा हूं। अगर कोई क्राइम ही नहीं हुआ है तो गवाह बनने का सवाल ही नहीं पैदा होता है।’ तनवीर हाशमी ने आगे कहा, ‘मैं जो कॉन्टेंट बनता था वो पॉर्न नहीं था। मैं राज कुद्रा की कंपनी से डायरेक्ट नहीं जुड़ा हुआ था। मैं 20-25 मिनट की शॉर्ट फिल्में बनाता हूं। इसमें 2 से 3 मिनट की न्यूडिटी दिखाई जाती है। उसे पॉर्न नहीं कहा जा सकता है।’ तनवीर हाशमी ने पुलिस केस होने पर कहा, ‘पुलिस से पूछना चाहिए कि उन्होंने केस क्यों किया है। बहुत से लोग ओटीटी के कॉन्टेंट बना रहे हैं। जब तक इसे लेकर रेगुलेशन नहीं बने हैं तो फिर इसे गलत कैसे कहा जा सकता है। मैं कोई फैसला नहीं दे सकता, ये सब कानून तय करेगा। मैं अपनी लड़ाई कोर्ट में लड़ूंगा।’राज कुंद्रा पर ED कसेगा शिकंजा, शिल्पा शेट्टी के अकाउंट की भी होगी जांच