मशहूर उड़िया गायिका और प्लेबैक सिंगर तपू मिश्रा (Tapu Mishra) का शनिवार 19 जून 2021 को भुवनेश्वर में निधन हो गया। तपू पिछले एक महीने से COVID-19 से जूझ रही थीं। कोरोना वायरस (Corona Virus) की जटिलताओं के चलते तपू को एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। तपू हॉस्पिटल आने से पहले होम आइसोलेशन में थीं। होम आइसोलेशन के दौरान तपू की तबीयत बिगड़ने लगी जिसके बाद उन्हें तुरंत हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। ज्यादा तबीयत बिगड़ने पर तपू को वेंटिलेटर पर रखा गया जिसके बाद उनकी तबीयत में कोई सुधार नहीं आया। तपू का ऑक्सीजन लेवल लगातार गिरता गया जिसके बाद उन्हें कार्डिएक अरेस्ट आया जिसके चलते उनका निधन हो गया। इससे पहले कोरोना वायरस के कारण 10 मई को तपू मिश्रा के पिता का भी देहांत हो गया था। तपू के निधन पर उड़िया फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। तपू ने अपने करियर में कई उड़िया फिल्मों में प्लेबैक सिंगिंग कर ने के अलावा कई भजन भी गाए थे। इसके अलावा तपू ने अपनी कई प्राइवेट ऐल्बम भी रिलीज की थीं।