राखी सावंत (Rakhi Sawant) के हसबैंड रितेश ने भले अब तक दुनिया के सामने अपना चेहरा न दिखाया हो, लेकिन सोशल मीडिया पर अपनी वाइफ के साथ हर वक्त मौजूद हैं। राखी सावंत के सोशल मीडिया पोस्ट तो कुछ ऐसा ही कहते हैं। दरअसल इस बार रितेश उत्तर प्रदेश के विधानसभा स्पीकर हृदय नारायण दीक्षित को जवाब देकर चर्चा में हैं, जिन्होंने राखी सावंत के कपड़ों को लेकर विवादित बयान दिया था। जब नवभारत टाइम्‍स ने इस बारे में राखी सावंत से बात की तो वह स्‍पीकर साहब पर भड़क गईं। राखी ने कहा कि हृदय नारायण दीक्ष‍ित उनके दादा की उम्र के हैं, ऐसे में उन्‍हें अपनी पोती के लिए इस तरह की बात करने से पहले लिहाज रखना चाहिए। राखी सावंत ने स्पीकर महोदय के इस कॉमेंट पर अपना रिऐक्शन दिया और कहा कि उन्हें लगता है कि देश के मंत्री उनके पीछे हाथ धोकर पड़ गए हैं। अपने मजेदार अंदाज में उन्होंने कहा है, ‘राखी का अंग-अंग तड़का, इसलिए यूपी का स्पीकर मुझपर भड़का। मुझे इनपर हंसी ही आती है। इन्हें देश के लिए काम करना है न कि उन्हें अपनी आंखों को मुझपर लगाना है कि मैं कपड़े पहनती हूं या नहीं पहनती।’राखी सावंत ने एक पोस्ट शेयर कर बताया है कि उनके हसबैंड रितेश ने विधानसभा स्पीकर को जवाब दिया है। राखी ने इस जवाब का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। राखी ने लिखा है, ‘मेरे हसबैंड ने मिस्टर स्पीकर को जवाब दे दिया है। इंस्टाग्राम पर शेयर स्क्रीनशॉट में रितेश @riteshuk नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया है, ‘हृदय नारायण जी, बहुत दुख के साथ यह कहना पड़ रहा है कि आज के इस युग में भी आप किसी महिला का कैरक्टर उसके पहनावे से जज करते हैं। मैं चाहूंगा कि इस देश की महिलाएं आपको जवाब दे।’दरअसल रविवार को उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के बांगरमऊ में एक सम्मेलन में उन्होंने कहा कि अगर कोई कम कपड़े पहनकर महान बन सकता तो बॉलिवुड अभिनेत्री राखी सावंत भी महात्मा गांधी से बड़ी हो जातीं। दीक्षित के इस बयान का क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।इससे पहले रितेश ने आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) को भी जवाब दिया था। राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने हाल ही अपने एक बयान में राखी सावंत (Rakhi Sawant) के नाम इस्तेमाल किया था। दरअसल कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर एक बयान दिया था। इसके बाद राघव चड्ढा ने नवजोत सिंह सिद्धू पर निशाना साधते हुए उन्हें पंजाब की राजनीति का राखी सावंत बता दिया था।राखी ने स्क्रीनशॉट शेयर कर लिखा है, ‘मेरे पति ने राघव चड्ढा को जवाब दिया है। मुझे अभी तक अकेले जानकर लोग सताते थे। आज ये कहते हुए मेरी आंखों में आसूं हैं कि आज मेरा भी कोई है, जो मेरे मान-सम्मान की रक्षा के लिए खड़ा है। थैंक्यू मेरे डियर हस्बैंड।’ Rakhi Sawant husband Ritesh given reply to UP speaker