बॉलिवुड ऐक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) को हाल ही में ‘स्त्री शक्ति नैशनल अवॉर्ड 2021’ (Stree Shakti National Award) से सम्मानित किया गया। उन्होंने लॉकडाउन के दौरान आगे बढ़कर तमाम लोगों की अलग-अलग तरह से मदद की है। उर्वशी को राजभवन में महाराष्ट्र और गोवा के राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी ने सम्मानित किया। ऐक्ट्रेस ने इसकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। फैंस इन्हें काफी पसंद कर रहे हैं। उर्वशी ने रचा इतिहासउर्वशी हमेशा की तरह काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। इस बड़ी उपलब्धि को पाकर वह बेहद खुश हैं। इसकी वजह यह भी है कि उर्वशी फिल्म फ्रैटरनिटी से यह सम्मान पाने वाली सबसे कम उम्र की ऐक्ट्रेस हैं। इस तरह उन्होंने इतिहास रच दिया है। उर्वशी ने कैसे की मदद?उर्वशी रौतेला ने कोरोना काल में अपने होमटाउन उत्तराखंड तक 47 ऑक्सिजन सिलिंडर लोगों तक पहुंचाए हैं। यही नहीं, जब ताउते तूफान आया तब भी उन्होंने मुंबई में जरूरतमंदों की मदद की। इस इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं उर्वशीवर्क फ्रंट की बात करें तो अब उर्वशी तमिल और तेलुगू इंडस्ट्री में अपना डेब्यू करने जा रही हैं। वह ‘ब्लैक रोज’ नाम की तेलुगू फिल्म में नजर आएंगी। इसके अलावा वह एक तमिल साइंस फिक्शन फिल्म में भी दिखेंगी।