Valentine’s Day: होना था प्यार… काजोल-अजय से सैफ-करीना तक, वो जोड़ियां जो सेट पर मिलीं और मुकम्मल किया प्यार

Curated by कनिका सिंह | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: 14 Feb 2023, 11:24 amआज वैलेंटाइन डे के मौके पर हम आपको बॉलीवुड की उन जोड़ियों से मिलाने वाले हैं, जो फिल्म के सेट पर मिलीं और प्यार में पड़ गईं। इन कपल्स ने अपने रिश्ते को शादी तक पहुंचाया।