Vani Jairam Death: ‘हमको मन की शक्ति देना…’ फेम सिंगर वाणी जयराम की मौत, घर में मिली लाश, माथे पर चोट के निशान – vani jairam found dead at her residence in chennai at age of 78 she had an injury on her forehead

वाणी जयराम ने साउथ के साथ-साथ हिंदी फिल्मों में भी खूब गाने गाए थे। उन्होंने अपने 50 साल के करियर में 10 हजार से भी ज्यादा गाने गाए। वो 18 भारतीय भाषाओं में गाना गा चुकी थीं। उनका गाया हुआ ‘हमको मन की शक्ति देना’ आज भी लोगों की जुबां पर है।